Tomato Price Hike: मैनपुरी में बारिश से मौसमी पारा गिरा, सब्जियां चढ़ीं, 20 का टमाटर 200 का, खीरा भी हुआ महंगा
Mainpuri News In Hindi पहली वर्षा में ही टमाटर लाल हो गया है। तो खीरा हो गया कसैला। मौसमी मार से सब्जियों की पैदावार प्रभावित हुयी है। 20 रुपये किलाे बिकने वाला टमाटर अब 200 रुपये किलो पहुंच गया है। 80 रुपये प्रति किलो तक बिका खीरा। टमाटर और खीरा दूसरे राज्य से यूपी में आने से कीमतें बढ़ रही हैं ये भी माना जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 03:17 PM (IST)
मैनपुरी, जागरण संवाददाता। बारिश से भले ही गर्मी का पारा गिरा हो, लेकिन किसान की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। मौसमी सब्जियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। पैदावार प्रभावित होने से बाजार में इनकी आवक पर भी प्रभाव पड़ा है। सब्जियों पर महंगाई की मार का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। टमाटर रातों-रात 200 रुपये प्रति किलो के भाव बिकने लगा।
चार गुना महंगा हुआ खीरा
खीरा भी सीधे-सीधे चार गुणा महंगा होकर 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। कल तक सलाद में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला टमाटर और खीरा अब खाने की थाली से दूर हो गए हैं। रातों-रात सब्जियों की कीमत में उछाल आने से लोगों की रसोई का बजट भी प्रभावित हो रहा है।
बैंगलोर से टमाटर, रायपुर से आ रहा खीरा
सब्जियों का कारोबार करने वाले बंशीगौहरा निवासी मोहित राजपूत, भांवत चौराहा निवासी अनिमेश कुमार का कहना है कि जिले में सब्जियों की कमी पड़ रही है। मंडी में बैंगलोर से टमाटर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से खीरा और मध्यप्रदेश से अदरक की खरीद की जा रही है। दूसरे प्रांतों से सब्जियां आने के कारण ही भाव बढ़ रहे हैं। यदि वर्षा जारी रही तो महंगाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।भोगांव क्षेत्र में सड़ने पर फेंके टमाटर
भोगांव क्षेत्र में गांव परतापुर, मिसौरा, नगला दुली, जमौरा, रजवाना में वर्षा के कारण टमाटर और खीरा की बड़ी खेप पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। रविवार को किसानों ने खेत ही सड़ चुकी फसल को निकालकर फेंका। भोगांव क्षेत्र से प्रतिदिन कई कुंतल टमाटर और खीरा मैनपुरी की सब्जी मंडी में पहुंचाया जाता था। अभी किसानों की क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।
वर्षा के कारण क्षेत्र में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। भोगांव क्षेत्र में सर्वाधिक किसान सब्जियों की पैदावार करते हैं। अब वर्षा में सब्जी सड़ रही है। क्षतिपूर्ति तो दूर, अभी आकलन भी नहीं हुआ है। लालाराम राजपूत, मिसौरा, भोगांव
अधिकांश किसान टमाटर और अन्य सब्जियों की ही खेती करते हैं। वर्षा के कारण टमाटर, पालक, मिर्च और खीरा सड़ रहा है। बड़ी खेप तो खेत में ही सड़ गई। हमें सर्वाधिक क्षति हुई है। पवन शाक्य, मायाचंदपुर, भोगांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।