UP By Election 2024: तारीख बदली तो डिंपल ने भाजपा को बताया चालू, कहा- लोकसभा चुनाव में भी किया था प्रयास, लेकिन…
सपा सांसद डिंपल यादव ने करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के समर्थन में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में गठबंधन को कमजोर करने के लिए चुनाव की तारीखें बदल रही है। डिंपल यादव ने यह भी कहा कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है और संविधान को खत्म करने की बातें कर रही है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। उपचुनाव के लिए करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के समर्थन में नगला कुशल में सभा करने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित जहां भी गठबंधन मजबूत हो रहा है, वहां कैलकुलेशन और रणनीति के तहत तारीखें बदली गई हैं।
कुंभ में मुस्लिम समाज द्वारा दुकानें न लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। गंगा-जमुनी तहजीब और संविधान को खत्म करने की बातें कर रहे हैं।
सपा सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग करहल से सपा को कभी नहीं हरा सकते, लेकिन जीत के अंतर को कम करने की जुगाड़ में लगे हैं। परंतु करहल की जनता इनके सभी मंसूबे समझ चुकी है।
लोकसभा चुनाव में भी किया था प्रयास
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के नगला कुशल में सांसद डिंपल यादव ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि उपचुनाव में जिला प्रशासन के सहयोग से भाजपा के लोग रणनीति बनाने में लगे हैं। लोकसभा चुनाव में भी इसी रणनीति के तहत गिनती के दौरान वोटों की संख्या कम करने का प्रयास किया था, लेकिन मैनपुरी की जनता ने सपा को ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया। इसके लिए नेता जी का पूरा परिवार यहां के लिए कृतज्ञ रहेगा।
हमारी विचारधारा और सिद्धांतों की लड़ाई
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हमारी विचारधारा और सिद्धांतों की लड़ाई है। दूसरे लोगों की विचारधारा भय और लोगों को बांटने-काटने की बात करती है। क्योंकि वो लोग जानते हैं कि प्रदेश के युवा, महिलाएं और किसान जागरूक होकर आगे बढ़ रहे हैं। पीडीए के साथ चलकर पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित, माताएं और युवा सपा के साथ हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।