UP Crime : मां गुस्से में घर से ले आई रायफल- बेटे को थमाकर बोली मार दे गोली- युवक ने पड़ोसी की कर दी हत्या
शिशुपाल और उसके पुत्र लव यादव ने कृष्णा की पिटाई शुरू कर दी। विवाद के दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आए गए। इस दौरान कृष्णा के चाचा रवि शर्मा अपने किराएदार केशव के साथ पहुंचे और बीच बचाव करने लगे तो शिशुपाल गोली मारने की धमकी देने लगा। तभी शिशुपाल की पत्नी घर से लाइसेंसी रायफल ले आई और अपने पुत्र लव यादव को थमा दी।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंश नगर में गली से कार निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना में मृतक के भतीजे सहित दो लोग घायल हो गए। मुहल्ले में फायरिंग होने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित पूर्व सैनिक और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
कार हटाने को कहा तो हो गया विवाद
नगर के मुहल्ला यदुवंश नगर निवासी भूपेंद्र शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा रविवार सुबह साढ़े 10 बजे कहीं जाने के लिए कार निकाल रहा था। उनके मकान के पास ही रहने पूर्व सैनिक शिशुपाल यादव की कार भी गली में खड़ी थी। कृष्णा ने उससे कार हटाने को कह दिया।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा और शिशुपाल और उसके पुत्र लव यादव ने कृष्णा की पिटाई शुरू कर दी। विवाद के दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आए गए। इस दौरान कृष्णा के चाचा रवि शर्मा अपने किराएदार केशव के साथ पहुंचे और बीच बचाव करने लगे तो शिशुपाल गोली मारने की धमकी देने लगा। तभी शिशुपाल की पत्नी घर से लाइसेंसी रायफल ले आई और अपने पुत्र लव यादव को थमा दी।
अस्पताल में डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित
इसके बाद लव न रवि शर्मा को गोली मार दी। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। इधर रायफल की बट और लाठी डंडे के हमले में कृष्णा और केशव भी घायल हो गए। गंभीर अवस्था में रवि को जिला अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार, सीओ सिटी अजय सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली फतेह बहादुर सिंह भदौरिया के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने मौके से आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त रायफल भी जब्त कर ली।
कार निकालने के विवाद को लेकर 50 वर्षीय युवक की पूर्व सैनिक और उसके पुत्र द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। विवाद के दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं। घटना में आरोपित की पत्नी भी शामिल थी। पुलिस ने मौके से आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पुत्र द्वारा दी जा रही तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विनोद कुमार, एसपी मैनपुरी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।