Move to Jagran APP

UP Bijli Bill: अबकी बार गर्मी में बढ़ेगा बिल, रुलाएगा बिजली का खर्चा; कनेक्शन का लोड बढ़ाने की तैयारी शुरू

उच्चाधिकारी घर की स्थिति और संचालित उपकरणों के आधार पर मीटर का लोड बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को बढ़ा हुए बिल मिल सकता है। नगर में ज्यादातर उपभोक्ताओं के यहां दो किलोवाट का कनेक्शन स्वीकृत है। बड़ी संख्या में लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए एसी तो लगवाए हैं लेकिन कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया है।

By Veerbhan Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 03 May 2024 02:51 PM (IST)
Hero Image
UP Bijli Bill: अबकी बार गर्मी में बढ़ेगा बिल, रुलाएगा बिजली का खर्चा; कनेक्शन का लोड बढ़ाने की तैयारी शुरू
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। गर्मी और सर्दी में बिजली की चोरी बढ़ जाती है। गर्मी में बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। बिलिंग के साथ मीटर रीडर हर घर के मीटर की जांच कर रहे हैं। स्वीकृत लोड के अनुसार आ रही ज्यादा डिमांड को संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे मीटर की सूची तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

उच्चाधिकारी घर की स्थिति और संचालित उपकरणों के आधार पर मीटर का लोड बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को बढ़ा हुए बिल मिल सकता है।  नगर में ज्यादातर उपभोक्ताओं के यहां दो किलोवाट का कनेक्शन स्वीकृत है। बड़ी संख्या में लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए एसी तो लगवाए हैं, लेकिन कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया है।

स्थिति यह है कि ओवरलोडिंग के कारण सप्लाई ट्रिप करती है। इस समस्या के स्थायी निदान के लिए विभाग ने मीटर रीडर को जिम्मेदारी सौंपी है। बिलिंग के लिए पहुंच रहे कर्मचारी बिल निकालने के साथ स्वीकृत लोड और आ रही डिमांड को दर्ज कर रहे हैं।

कई उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन तो दो किलोवाट का स्वीकृत है, लेकिन डिमांड 2.5 से तीन किलोवाट तक की आ रही है। ऐसे उपभोक्ताओं के यहां मकान की बनावट (दो मंजिला एवं तीन मंजिला) के साथ घर में संचालित उपकरणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सर्वे के बाद विभागीय स्तर पर लोड को बढ़ाकर तीन किलोवाट किया जाएगा।

घरों का लोड बढ़ाए जाने की प्रक्रिया आरंभ करा दी गई है। इससे निश्चित ही सभी उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली मिल पाएगी। बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा।  - रवि प्रताप, अधीक्षण अभियंता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।