UPPCL: 'अगर चोरी से जलाई बिजली तो खैर नहीं', उपभोक्ताओं-कर्मचारियों को बिजली विभाग की सख्त चेतावनी
मैनपुरी में बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। नवागत डीएम अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम ने कस्बा कुरावली में घर-घर संपर्क किया और चेतावनी दी कि मीटर में साठगांठ से बिजली चोरी पकड़ी जाती है तो उपभोक्ता रीडर और क्षेत्र के अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं खराब मीटर को बदले जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नवागत डीएम अंजनी कुमार सिंह के चार्ज लेते ही बिजली विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है। अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में अधीनस्थों ने कस्बा कुरावली में घर-घर संपर्क किया।
चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मीटर में साठगांठ से बिजली चोरी पकड़ी जाती है तो उपभोक्ता, रीडर और क्षेत्र के अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बकाएदारों से जमा धनराशि का भुगतान करने की अपील करते हुए खराब मीटर को बदले जाने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप सोमवार दोपहर कस्बा कुरावली पहुंचे। उपखंड अधिकारी पियूष शुक्ला, अवर अभियंता रामसनेही व डिस्कनेक्शन टीम को साथ लेकर कस्बा में बिजली चोरी की जांच की। घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिजली के बिल मंगाए।
घर-घर पहुंच उपभोक्ताओं से मंगाए बिजली बिल
स्टोर रीडिंग पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2024: इस बार 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष, जानें क्या करें और किन चीजों से बचें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।