मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली और जयपुर की ओर आने-जाने वाली 28 ट्रेनें रद या रूट बदले
मथुरा में आगरा-दिल्ली रेल रूट पर बड़ा हादसा हुआ। आगरा से दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें 5 डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए। इससे दोनों ओर का रेल ट्रैक बाधित हो गया। कई ट्रेनें रास्ते में रोक दी गईं और कई का रूट बदल दिया गया। घटना वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच हुई।
जागरण संवाददाता, मथुरा। आगरा-दिल्ली डाउन रेल रूट पर बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। आगरा से दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए। इससे दोनों ओर का रेल ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। अप और डाउन रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां रास्ते में ही रोक दी गई हैं। ये घटना वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच हुई है। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
आगरा की ओर से दिल्ली रूट पर कोयला लदी मालगाड़ी बुधवार रात जा रही थी। अचानक वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच 7.54 बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे। पांच डिब्बे पूरी तरह पलट गए हैं।
आस-पास के स्टेशनों पर रोकी गईं ट्रेनें
रेल प्रशासन ने दिल्ली से आगरा आने वाला इंटरसिटी को छाता पर रोक दिया, जबकि मेवाड़ एक्सप्रेस को भी छाता पर रोका गया है। तेलांगाना एक्सप्रेस को कोसीकलां रेलवे स्टेशन, यूपी संपर्क क्रांति, केरला एक्सप्रेस व कर्नाटका एक्सप्रेस को पलवल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस को फरीदाबाद पर रोक दिया गया।
इसी तरह, आगरा से दिल्ली जाने वाली सोगढ़िया-नई दिल्ली एक्सप्रेस को मुड़ेसी, कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस को जाजमपट्टी, नंदादेवी को बयाना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी ने किसी प्रकार की साजिश से इनकार किया है। उनका कहना है कि इंजन और आगे के डिब्बे सुरक्षित हैं, इसलिए किसी प्रकार की साजिश की आशंका नहीं है। देर रात रेल अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
- 14211 (आगरा कैंट -नई दिल्ली) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04496 (पलवल-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04157 (आगरा कैंट -टूंडला ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04289 (टूंडला -अलीगढ़ जं) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04290 (अलीगढ़ जं -टूंडला) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04156 (टूंडला -आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04495 (आगरा कैंट -पलवल) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04419 (मथुरा जं -गाज़ियाबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 01901 (ईदगाह -भरतपुर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 01902 (भरतपुर -ईदगाह) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 01907 (ईदगाह -भरतपुर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 01908 (भरतपुर-ईदगाह) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 12280 (नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 12279 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - नई दिल्ली) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04171 (मथुरा-अलवर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04172 (अलवर - मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04173 (मथुरा - जयपुर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 04174 (जयपुर - मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
- 22942 (शहीद कैप्टन तुषार महाजन –इंदौर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
- 12416 (नई दिल्ली - इंदौर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
- 20806 (नई दिल्ली-विशाखापट्टनम) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला-पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 12626 (नई दिल्ली –तिरुअनंतपुरम) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
- 12920(श्री वैष्णो धाम कटड़ा -डॉ अंबेडकर नगर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
- 12622(नई दिल्ली –चेन्नई) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 12472(श्री वैष्णो धाम कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट –बयाना
- 12912(हरिद्वार-वलसाड) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट- बयाना
- 12754 (निज़ामुद्दीन -नांदेड) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 12722(नई दिल्ली-हैदराबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 11842(कुरुक्षेत्र -खजुराहो) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 12628(नई दिल्ली-बंगलुरु ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
- 19020(हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट-बयाना
- 12156(निज़्ज़्मुद्दीन-रानी कमलापति ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 12963 (निज़ामुद्दीन-उदयपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता छाता- पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट – बयाना
- 12724 (नई दिल्ली-हैदराबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला- पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
- 22692 (नई दिल्ली-बंगलुरु) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
- 12448 (निज़ामुद्दीन-मानिकपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
- 04446 (शकूर बस्ती-मथुरा जं) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 कोसीकलाँ तक आयेगी गाड़ी सं 04967 (मथुरा-नई दिल्ली ) कोसीकलाँ से ही दिनांक 19.09.24 को जाएगी।
- 04420 (गाज़ियाबाद-मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 कोसीकलाँ तक आएगी।
- 14212 (नई दिल्ली-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 छाता स्टेशन पर ही निरस्त की गई।