Move to Jagran APP

यूपी में पश्चिम बंगाल की लड़की से छेड़छाड़, पंचायत के तुगलकी फरमान में लड़के ने खुद को लगाई बस 10 चप्पलें, और अब...

किशोरी से सरेराह अश्लील हरकत पंचायत के फैसले पर किशोर ने खुद को चप्पलों से पीटा। पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। वीडियो उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। गोवर्धन पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फरमान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ की बात कर रही है।

By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Apr 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
पंचायत के फैसले पर किशोर ने खुद को चप्पलों से पीटा
संसू, जागरण, गोवर्धन। पश्चिम बंगाल से आकर रह रही एक किशोरी से किशोर ने सरेराह अश्लील हरकतें कर दी। किशोर की हरकतों से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत की और उसे माफी मांगकर खुद को चप्पलों से पीटने का तुगलगी फरमान सुना दिया। 

पश्चिम बंगाल से आकर कई परिवार राधाकुंड में रोजगार करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। बंगाल के रहने वाले पास ही स्थित कई कालोनियों में किराए का कमरा लेकर निवास भी करते हैं। शुक्रवार दोपहर एक किशोरी बच्ची को लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक किशोर ने उसे पकड़ लिया और सरेराह अश्लील हरकतें कर दी। युवक की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई।

स्वजन को दी घटना की जानकारी

घटना से नाराज किशोरी ने स्वजन को पूरी बात बताई। स्वजन ने सीसीटीवी के आधार पर किशोर और उसके स्वजन को बुलाया। दोनों पक्षों में पंचायत की गई। इसमें किशोर द्वारा खुद को चप्पलों से पिटाई करते हुए माफी मांगने का निर्णय लिया गया। देर शाम पंचायत के निर्णय के बाद युवक ने चप्पलों से खुद की पिटाई की और गंदी हरकतों को लेकर माफी मांगी।

ये भी पढ़ेंः Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा तगड़ा झटका, 30 साल पुराने सपाई विजय सचान ने छोड़ी पार्टी

इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोवर्धन थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मौका-मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया, घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः मुश्किलों में फंसे मायावती के प्रत्याशी, सहारनपुर में कैराना लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार श्रीपाल राणा के खिलाफ केस, ये है आरोप

तुगलगी फरमान देने वालों पर सीडब्ल्यूसी कराएगी मुकदमा

चप्पलों से खुद को पिटते हुए किशोर का वीडियो बाल कल्याण समिति के पास भी पहुंच गया। अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा, किसी भी घटना को लेकर स्वजन को थाने में मुकदमा कराना चाहिए। इस तरह से तुगलगी फरमान जारी करके किशोर को पिटवाने के बाद वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति पर रोक लगे सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।