Ahoi Ashtami Mela 2024: अहोई अष्टमी मेला, संतान प्राप्ति के वरदान को राधाकुंड में स्नान आज, ये है मान्यता
radha kund snan importance राधाकुंड में लगने वाले इस मेले में संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपति बड़ी संख्या में आते हैं। इस बार मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। राधाकुंड के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और पानी के अंदर सीमित दायरे में स्नान कराने की व्यवस्था की है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार हैं।
संवाद सूत्र, जागरण, गोवर्धन/मथुरा। Radha Kund Snan 2024: सूनी गोद की वेदना समेटे दंपती संतान प्राप्ति को आज रात राधाकुंड में विश्वास के गोते लगाएंगे। राधाकुंड में लगने वाले अहोई अष्टमी मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एसपी ग्रामीण व एसडीएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। मेला से पूर्व कार्तिक नियम सेवा में हजारों श्रद्धालु राधाकुंड में मौजूद हैं।
मेला क्षेत्र भक्तों के आगमन को लेकर झिलमिला रहा है। मेला व्यवस्थाओं को तैयार कागजी योजना को धरातल पर अंजाम देने के लिए बुधवार को एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने अधीनस्थों से मेला संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
गहरे पानी में जाने पर रोक
तहसीलदार मनीष कुमार व सीओ आलोक सिंह ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्थाओं में कुंड के चारों ओर बैरिकेडिंग, पानी के अंदर सीमित दायरे में स्नान कराने की व्यवस्था में सपोर्ट में लोहे की जाली और बल्ली लगाना, सीसीटीवी कैमरे, यातायात व्यवस्थाओं में बैरियर, पार्किंग आदि की योजना तैयारी की जानकारी दी। साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया है। कुंड के चारों अतिरिक्त लाइटिंग व सजावट की गई है। कुंड पर प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग बनाए गए हैं। मेला व्यवस्थाओं पर एसडीएम व सीओ नजर रखेंगे।अष्टमी मेले के लिए पुलिस की तैयारी।
कुंड के पास लगाया पुलिसफोर्स
एसपी त्रिगुण बिसेन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सीओ आलोक सिंह और थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र से जानकारी ली। इस बार भी कुंड व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। परिक्रमा मार्ग से आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि मेला में किसी प्रकार से भगदड़ की स्थिति न बने। कुंड पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को एसपी ने आश्वस्त किया है। चेयरमैन रामफल मुंशी, एसआई शैलेंद्र शर्मा, सभासद भोला दुबे, अंशू कौशिक, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये रहेगा खास
- संतान प्राप्ति के वरदान को आने वाले दंपती को स्नान के लिए अलग व्यवस्था।
- गुरुवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध है।
- परिक्रमा मार्ग में बदलाव किया गया है। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को गौराधाम कालोनी मार्ग से निकाले जा रहे।
- प्रतिदिन परिक्रमा करने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं से भी परिवर्तित मार्ग से परिक्रमा करने को कहा गया है।
- पीए सिस्टम से धार्मिक जानकारी के अलावा व्यवस्थाओं के निर्देश मिलते रहेंगे।
श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं इसके दस दिन से विभाग मेला व्यवस्था में जुटा है। सफाई रोशनी के विशेष प्रबंध किए गए हैं। नीलम श्रीवास्तव, एसडीएम गोवर्धन