Move to Jagran APP

इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल; श्री कृष्ण जन्मभूमि केस से जुड़ा है मामला

पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मामले की जांच की मांग की।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:38 AM (IST)
Hero Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल
जागरण टीम, मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने दी है। धमकी श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को दी गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है।

श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के वादी एवं पक्षकार आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से +92 302 9854231 से 9956000006 नंबरों से 19 नवंबर को   इलाहाबाद हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही पीड़िता का दावा है कि पीड़ित को इन नंबरों से गालियां दी गई हैं। पीड़ित को यह कॉल 13 नवंबर को देर रात की गई थी। 

(नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।)

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।