Mathura News: टूटी आंबेडकर प्रतिमा देख लोगों में आक्रोश, एक घंटे हंगामा
मथुरा के नौगांव में डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा टूटी हुई पाई गई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ग्रामीणों ने नई प्रतिमा लगाने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के नौगांव में डा.भीमराव आंबेडकर की टूटी प्रतिमा को देख गुरुवार दोपहर डेढ़ लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सीओ रिफाइनरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।
हाईवे थाना क्षेत्र के नौगांव के वार्ड तीन में गिरधरपुर स्थित एक पार्क में डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर डेढ़ बजे गांव के लोग पार्क में बैठे थे। इसी दौरान उनकी नजर बाबा साहब की प्रतिमा पड़ी तो देखा कि चश्मा जमीन पर पड़ा था।
प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त थी। इसके बाद देखते ही देखते गांव के लोग पार्क में एकजुट हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीण नई प्रतिमा लगाने की मांग करने लगे। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने पार्क में हंगामा किया। सूचना पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।
सीओ रिफाइनरी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने गांव में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। ग्रामीणों के प्रार्थना-पत्र पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा लगवाई जा रही है। जल्द ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। लगाने की भी प्रक्रिया जारी है। तनाव की वजह से गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।