मथुरा में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, बोले- 2014 से पहले पाकिस्तान से आकर लोग भारत में बम धमाके करते थे लेकिन अब...
Amit Shah in Mathura इस दौरान अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों से लोग जिस बात का इंतजार कर रहे थे पीएम मोदी ने धारा 370 समाप्त की। उन्होंने कहा कि दस साल देश में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का राज चला। तब पाकिस्तान से आकर लोग यहां बम धमाके करते थे।
जागरण संवाददाता, मथुरा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को वृंदावन के प्रियकांत जू मंदिर मैदान पर मथुरा लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर को लटका कर रखा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केस जीतकर प्राण प्रतिष्ठा की और विपक्ष को निमंत्रण दिया। लेकिन विपक्ष निमंत्रण मिलने पर नहीं आया।
पीएम मोदी ने धारा 370 समाप्त की : शाह
इस दौरान अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों से लोग जिस बात का इंतजार कर रहे थे पीएम मोदी ने धारा 370 समाप्त की। उन्होंने कहा कि दस साल देश में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का राज चला। तब पाकिस्तान से आकर लोग यहां बम धमाके करते थे। 2014 में पीएम मोदी को यूपी के लोगों ने पीएम बनाया। इसके बाद आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब मिला।
जनसभा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बृज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद जयंत चौधरी, मथुरा जिला प्रभारी अशोक कटारिया, सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, भुवन भूषण कमल, क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, डॉ देवेंद्र शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, रविकांत गर्ग, योगेश नौहवार, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, वीरपाल मलिक, निरंजन धनगर, सुल्तान तरकर, पंकज गुप्ता, मुकेश आर्यबंधु, पूजा चौधरी, मनीषा गुप्ता, संजय गोविल, जनार्दन शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, श्याम सिंघल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, यशराज चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री सुनील चतुर्वेदी एवं देवेश पाठक ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।