अजब प्रेम की गजब कहानी: गायब प्रेमी को ढूंढ़ने मथुरा पहुंची विदेशी महिला, टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आई थी पर्यटक
Mathura Update News दिल्ली घूमने आई बांग्लादेशी महिला को मथुरा के युवक से प्यार हो गया। दोनों अमृतसर में रहने लगे। कुछ दिनों बाद युवक लापता हो गया। कई दिनों से प्रेमी से बातचीत नहीं हुई तो महिला युवक के गांव पहुंच गई। यहां उसके बांग्लादेशी होने की जानकारी मिली तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी है।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर/मथुरा। Mathura News: दिल्ली घूमने आई बांग्लादेश की एक महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला का आरोप है कि उसने आर्यसमाज मंदिर में युवक से शादी की। लेकिन युवक के स्वजन को ये पसंद नहीं आया।
कुछ दिन दोनों अमृतसर में रहे और फिर युवक भाग गया। उसे ढूंढते हुए महिला गुरुवार शाम युवक के गांव राजागढ़ी पहुंची। स्वजन पर युवक को गायब करने का आरोप लगाया। महिला युवक के ही नौहरे में डेरा जमा लिया और युवक को खोजकर लाने की मांग करने लगी। महिला का कहना है कि अपने पति को वह साथ लेकर ही जाएगी।
बातचीत के बाद युवक से हुआ प्रेम
बांग्लादेश के नारायणगंज जिले की महिला मजीदा टूरिस्ट वीजा लेकर करीब एक माह पहले दिल्ली घूमने आई थी। उसका एक व्यक्ति से संपर्क दिल्ली में हुआ, उससे बातचीत के दौरान महिला का संपर्क अमृतसर में नौकरी कर रहे सुरीर के राजागढ़ी निवासी शिवकुमार से हो गया। दोनों फोन पर बातचीत करते रहे। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दोनों अमृतसर में साथ ही रहने लगे। ये शिवकुमार के स्वजन को नागवार गुजरा। इस पर कुछ दिन पहले शिवकुमार महिला को छोड़कर गांव चला आया।युवक के घर पहुंची महिला
महिला गुरुवार शाम शिवकुमार के गांव राजागढ़ी पहुंच गई। उसने बताया कि वह पांच फरवरी को भी गांव आई थी, तब शिवकुमार को अपने साथ ले गई थी। अमृतसर के आर्यसमाज मंदिर में दोनों ने शादी की। उसने बताया कि दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। कुछ दिन पहले शिवकुमार वहां से गायब हो गया। महिला का आरोप है कि स्वजन ने उसे कहीं छिपा दिया है।ये भी पढ़ेंः Ismail Haniyeh: दोहा में दफनाया गया हमास प्रमुख इस्माइल हानिया, पहली बार कतर में उठी बदला लेने की मांग
ये भी पढ़ेंः Himachal Disaster: सीएम सुक्खू ने की आपात बैठक, बोले- 'युद्ध की तरह लड़ रहे, गृहमंत्री शाह ने दिया मदद का आश्वासन'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।