Banke Bihari Mandir: भीषण भीड़ के चलते बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने फिर जारी की गाइड लाइन, दर्शन को न आएं ये श्रद्धालु
Banke Bihari Mandir News In Hindi Mathura बांकेबिहारी मंदिर में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। पिछले दिनों भारी भीड़ के दबाव में एक की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्त पहुंचे। अब मंदिर प्रबंधन ने गाइड लाइन जारी की है।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और बिगड़ती व्यवस्था के बीच मंदिर प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी कर श्रद्धालुओं से भीड़ के दबाव से बचकर ही दर्शन करने की अपील की है। मंदिर प्रबंधन ने भीड़ के दौरान बुजुर्ग, बच्चे, दिव्यांग व बीमार व्यक्तियों से मंदिर में न आने की भी अपील की है। ताकि भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की तबीयत न बिगड़े और व्यवस्थएं सुचारू रह सकें। श्रद्धालुओं से मंदिर व प्रशासन द्वारा तय व्यवस्थाओं का नियम से पालन करने की भी अपील मंदिर प्रबंधन ने की है।
भीड़ में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और मौसम में भी बदलाव हो रहा है। तो भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की हालत खराब हो रही है। सिर पर तेज धूप और तपती धरती पर नंगे कदम मंदिर पहुंचने में श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की मुश्किल बैरियर पर रुकने के दौरान और भी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: सपा को अपने गढ़ में लगा तगड़ा झटका, शिवपाल यादव के करीबी पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया पुत्र सहित भाजपा में शामिल
मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन
ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने जारी गाइड लाइन में श्रद्धालुओं से एकल मार्गों का उपयोग करने के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी सहारा लेने की अपील की है। श्रद्धालु प्रवेश मार्ग से होते हुए मंदिर में दर्शन करने के साथ बाहर निकलते रहें। ताकि पीछे से आने वाले श्रद्धालुओं को भी समय पर प्रवेश मिल सके। श्रद्धालु अपने सामान, जूते-चप्पल एंट्री पाइंटों पर बने क्लाकरूम में ही उतारकर आएं। चूकि मंदिर के समीप जूते रखने की कोई व्यवस्था नहीं है।
ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर दे दनादन... रील्स के लिए डांस का वीडियो बना रही थी युवती, तभी पहुंचा CISF सबइंस्पेक्टर, छीना मोबाइल और फिर...
बच्चों की जेब में नाम, पता लिखकर रखे। ताकि साथ छूटने पर उन्हें मिलवाया जा सके। किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मंदिर कार्यालय में दें। खोयापाया केंद्र का उपयोग भी कर सकते हैं। मंदिर परिसर में दर्शन करके बाहर निकलते रहें। प्रांगण में खड़े होकर भीड़ न बढ़ाएं, ताकि अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन सुलभ हो सकें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।