Banke Bihari Mandir: भारी भीड़ से बिगड़े हालात, बांकेबिहारी मंदिर में मुंबई से आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, मौत
Banke Bihari Mandir रंगभरनी एकादशी से पहले वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें वहां से बाहर निकाला गया लेकिन वे बचाए नहीं जा सके। उनकी मृत्यु हो गई। वृंदावन में मंदिर प्रबंधन लगातार बुजुर्ग श्रद्धालुओं और बच्चाें को भीड़ भाड़ में न आने की सलाह देता है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने आए मुंबई के बुजुर्ग श्रद्धालु की भीड़ के दबाव में तबीयत बिगड़ गई। किसी तरह वह मंदिर के बाहर निकल आए और जमीन पर बैठ गए। कुछ देर बाद बेहोश हो गए। उन्हें पुलिसकर्मी एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
होली पर उमड़ रही है भीड़
होली के पर्व को लेकर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को रंगभरनी एकादशी पर आराध्य श्रद्धालुओं के साथ रंगों की होली खेलेंगे। इसे लेकर भीड़ अधिक हो रही है। मंगलवार सुबह मुंबई के श्रद्धालुओं का दल वृंदावन आया था। चालीस सदस्यीय दल सुबह दर्शन के लिए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचा।
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फनगर में सनसनीखेज हत्याकांड; बस स्टैंड पर एएनएम की बलकटी से काटकर हत्या, आरोपित ने खुद को खत्म करने के लिए खाया जहर
दल में शामिल प्रमिला कनौजिया ने बताया कि मुंबई के कोलिबड़ा कर्मक्षेत्र बिल्डिंग निवासी 68 वर्षीय सुनील मग्गो भी साथ दर्शन करने आए थे। मंदिर के अंदर भीड़ बहुत थी। दर्शन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह सुबह दस बजे दर्शन करके गेट नंबर एक से बाहर आए। तबीयत अधिक बिगड़ी तो जमीन पर बैठ गए। इसके बाद उनकी आंख बंद हो गई और बेहोश हो गई।
ये भी पढ़ेंः Pilibhit News: इबादतगाह में बगैर इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर आमने-सामने आए दो समुदाय, लोगों ने किया हंगामा, मौके पर दौड़े अधिकारी
प्रमिला ने बताया कि उन्होंने चिकित्सकीय सहायता मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। फिर पुलिस एंबुलेंस से सुनील को लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंची। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुंबई में बेटे जयदीप मग्गो को सूचना दी है। बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बैंक से कर्मचारी थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।