Move to Jagran APP

Banke Bihari Mandir: भक्तों की भीड़ के दबाव और गर्मी में महिला बेहोश, बांकेबिहारी मंदिर पर व्यवस्थाएं बदहाल

Banke Bihari Mandir Vrindavan News In Hindi सामान्य भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं के दबाव और भीषण गर्मी के चलते बदायूं से आई महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गई। सुरक्षागार्डों व पुलिस ने तत्काल महिला को चिकित्सकों के पास पहुंचाा। जहां चिकित्सकों ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर राहत दी। इसके बाद महिला श्रद्धालु गंतव्य को चली गई।

By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 21 May 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
Banke Bihari Mandir: भक्तों की भीड़ के दबाव व गर्मी में महिला बेहोश
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के प्रशासनिक दावे फेल ही नजर आ रहे हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भक्तों की भीड़ सामान्य थी। बावजूद इसके पुलिस द्वारा बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोके जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। जबकि आसमान से बरसती आग और गर्म धरती पर नंगे पैर मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बैरियर पर भीड़ का दबाव झेलना पड़ रहा है।

भीड़ के दबाव में घंटों इंतजार के बाद मंदिर के प्रवेशद्वार संख्या दो के समीप पहुंचते ही बदायूं से आए अशोक कुमार की पत्नी प्रीति की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होते ही श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। आनन-फानन में ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षागार्ड और पुलिस ने महिला को मंदिर चबूतरे पर तैनात चिकित्सकों के पास पहुंंचाया।

ये भी पढ़ेंः Agra: बालिकाओं संग रहने वाली लड़का या लड़की नहीं ये तो...14 वर्ष बाद पता चली ऐसी सच्चाई कि असमंजस में किशाेरी गृह का स्टॉफ

ये भी पढ़ेंः IT Raid Agra: जूता कारोबारियों के यहां मिले इतने करोड़ कि दाे कैश वैन में भरकर बैंक पहुंचाए नोट

गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर हुआ कम

चिकित्सकों ने तत्काल बेहोश महिला को प्राथमिक उपचार दिया। चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक गर्मी और भीड़ के दबाव में महिला का ब्लड प्रेशर कम हो गया और इसी कारण वह बेहोश हो गई। महिला के पति ने बताया गर्मी में बैरियर पर बार बार रोके होने जाने से श्रद्धालुओं की मुश्किल बढ़ रही है। सिर पर तेज धूप और भीड़ के दबाव में लोगों की हालत खराब हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।