Banke Bihari; दर्शन को आए युवक ने अचानक किया ऐसा काम, कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं में खलबली मच गई, सुरक्षाकर्मियों ने...
Banke Bihari Mandir Vrindavan News ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर वृंदावन में होली अब खत्म हो चुकी है। पंजाब के युवक ने अचानक से सिलेंडर से गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां दर्शनार्थियों में खलबली मची। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। हालांकि युवक को होली की जानकारी नहीं थी। उसने माफी मांगी।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार शाम उस समय श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। मंदिर परिसर में दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं पर अचानक गुलाल उड़ने लगा। पंजाब का एक युवक गुलाल का सिलेंडर लेकर शुक्रवार को मंदिर पहुंच गया। सिलेंडर से गुलाल उड़ाया। सुरक्षागार्डों ने युवक को पकड़कर सिलेंडर छीन लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। ये घटना शाम करीब पांच बजे की है।
ये भी पढ़ेंः Route Divert In Kasganj: बरेली-बदायूं रूट पर ट्रैवल कर रहे हैं तो जान लीजिए सोमवती अमावस्या का रूट डायवर्जन
पंजाब के मोहाली जिले के थाना बलटाना के गांव जीरकपुर निवासी दीपक मां अमरजीत, मौसी पिंकी व पटियाला निवासी ममता हैप्पी व आरती के साथ ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचा था। दीपक ने सिलेंडर से गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया। इसे देख खलबली मच गई। क्योंकि मंदिर में होली काफी पहले ही समाप्त हो गई है। चौकी पर दीपक और स्वजन ने माफी मांगी, तब पुलिस ने उसे छोड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।