Move to Jagran APP

बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ से अफरा-तफरी, दर्शन के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार

भाई दूज के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे मंदिर के अंदर और बाहर व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा और बच्चों की हालत खराब हो गई। इसके साथ ही समय में बदलाव के कारण मंदिर के कपाट भी देरी से खुले। इसी तरह अयोध्या में भी राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही।

By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:24 AM (IST)
Hero Image
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ से बाजार में बना दबाव और आपाधापी का माहौल।
संवाद सहयोगी, वृंदावन।  भाई दूज पर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन को भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भीड़ से मंदिर के अंदर और बाहर व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की हालत खराब हो रही थी। बच्चों की तो चीख निकल रही थी।

बैरिकेडिंग पर घंटों इंतजार के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश मिल सका। भाई दूज और रविवार के कारण ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पहले यमुना में स्नान किया और फिर आराध्य के दर्शन को पहुंच गए। मंदिर खुलने के समय से पहले ही तमाम श्रद्धालु गेट पर आकर जमा हो गए। कुछ देर में लंबी लाइन लग गई।

देरी से खुले मंदिर के पट

दर्शन समय में बदलाव के कारण मंदिर के पट एक घंटे देरी से खुले। मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की टोलियां बढ़ती नजर आ रहीं थीं। कुछ देर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बढ़ने लगा। अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग पर रोका जाने लगा। इसके कारण लोगों को परेशानी होने लगी। बच्चे तो चीखते नजर आए।

पुलिस और सुरक्षागार्ड श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। लेकिन, भीड़ का दबाव कम नहीं हो पा रहा था। दोपहर में मंदिर के पट बंद होने के बाद भी तमाम श्रद्धालु शाम का इंतजार करते नजर आए। शाम को मंदिर के पट खुलते ही फिर से भीड़ का दबाव बढ़ गया। सुरक्षागार्डों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इन मंदिरों में भी उमड़ी भीड़

भाई दूज पर ठाकुर बांकेबिहारी के अलावा राधावल्लभ मंदिर, राधारमण मंदिर, राधादामोदर मंदिर, निधिवन राज मंदिर, रंगजी मंदिर, कात्यायनी मंदिर, इस्कान, प्रेममंदिर समेत अनेक मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती रही।

अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब

राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या दीपावली के तीन दिन बाद भी कम नहीं हुई। रविवार को भी दिन भर रामजन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही। दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से पुलिसकर्मियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ा और दर्शन पथ पर थोड़ी-थोड़ी देर उन्हें रोकना पड़ा।

आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह भर में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है। इनके अलावा चार हजार से अधिक विशिष्टजन भी राम मंदिर में पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार, पांच साल के बच्चे की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।