Mathura News: होली से पहले बांकेबिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ के दबाव में एक की मौत; वीवीआईपी सेवा में मस्त रही पुलिस
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार की सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। बरसाना में लठामार होली का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं ने वृंदावन का रुख किया और वृंदावन में हर ओर से श्रद्धालुओं का कारवां बांकेबिहारी मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया। सुबह से ही भक्तों का भारी हुजूम मंदिर आने वाले रास्तों पर जुटा था।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। Bankebihari Mandir Accident: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी बुधवार को रंगीली होली की शुरुआत होगी। लेकिन, होली के एक दिन पहले ही मंदिर में भक्तों की भीड़ से हालात ऐसे बिगड़े की एक श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया और एक की तबीयत बिगड़ गई। हालात ये रहे कि भीड़ के दबाव में फंसी महिलाओं और बच्चों की चीख निकल रही थी। लेकिन, पुलिस की मजबूरी थी, कि वह वीवीआईपी की सेवा में जुटी रही।
वीवीआईपी के लिए श्रद्धालुओं के रोके रास्ते के कारण ही दोपहर को राजभोग आरती से पहले हालात बिगड़े और सखी आपाधापी में फंसने से बेहोश हो गई। जबकि इससे डेढ़ घंटा पहले ही एक श्रद्धालु ने भीड़ के दबाव में फंसकर अपनी जान गवां दी थी।ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार की सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। बरसाना में लठामार होली का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं ने वृंदावन का रुख किया और वृंदावन में हर ओर से श्रद्धालुओं का कारवां बांकेबिहारी मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया। सुबह से ही भक्तों का भारी हुजूम मंदिर आने वाले रास्तों पर जुटा था।
भीड़ का दबाव ऐसा कि बच्चे और महिलाएं चीखते नजर आए लेकिन, भीड़ के बाहर निकलने का कोई रास्ता भी नहीं था। जैसे तैसे मंदिर तक पहुंचे और मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की आपाधापी के माहौल में लोगों की हालत बिगड़ती रही। मंदिर में तैनात सुरक्षागार्ड और पुलिस के जवानों ने व्यवस्था संभालने के लिए जमकर पसीना बहाया। लेकिन, हालातों में सुधार देखने को नहीं मिला।
दोपहर में जब मंदिर में भोग आया और पर्दा डाल दिया गया। तो श्रद्धालुओं का भारी हुजूम मंदिर के बाहर जमा हो गया। मंदिर के पट खुले तो वीवीआईपी दर्शन के लिए पुलिस ने कुछ देर के लिए प्रवेशद्वार संख्या दो को खाली करवाया। ऐसे में दर्शन बंद होने के अंदेशे में श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बना और हालात बिगड़ गए।
शाह की पत्नी और पीएम की भतीजी ने किए दर्शन
बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के बीच मंगलवार की सुबह 12 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शन करने पहुंचीं। तो पुलिस सूत्रों की मानें तो इसके करीब आधा घंटे बाद पीएम की भतीजी भी वीआईपी सुरक्षा में आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंची थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।