Hema Malini Net Worth: कितनी संपत्ती की मालकिन हैं अभिनेत्री हेमा मालिनी, नामांकन के शपथ पत्र में दिया ब्योरा, जानकर हैरान रह जाएंगे
Mathura Hema Malini Net Worth News In Hindi मथुरा से दो बार की सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति पिछले पांच वर्ष में 49 करोड़ रुपये बढ़ी है। हेमा ने संपत्ति का ब्योरा अपने शपथ पत्र में दिया है। शपथ पत्र के मुताबिक हेमा मालिनी पर 1.42 करोड़ रुपये का कर्जा भी है। हेमा मालिनी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं।
जागरण संवाददाता, मथुरा। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी की संपत्ति पांच वर्ष में 49 करोड़ रुपये बढ़ी है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में इस बार अपनी संपत्ति 298 करोड़ रुपये दिखाई है।
वर्ष 2019 में यह संपत्ति करीब 249 करोड़ थी। 298 करोड़ में 129 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम है और 169 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके पति धर्मेंद्र के नाम है। हेमा के पास 13.52 लाख रुपये नकद, पति धर्मेंद्र के पास 43.19 लाख रुपये नकद हैं। हेमा के पास बैंक में 1.13 करोड़, अन्य वित्तीय संस्थाओं में 4.28 करोड़ रुपये हैं। उनके पास 2.96 करोड़ की विरासती संपत्ति है। 2.57 करोड़ के शेयर हैं।
गहनों की शाैकीन हैं हेमा
हेमा गहनों की भी शौकीन हैं। उनके पास 3.39 करोड़ रुपये के गहने हैं। हेमा अपने पति से अन्य संपत्तियों में भी पीछे नहीं हैं। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के पास 136 करोड़ रुपये के बंगले और अन्य संपत्तियां हैं, तो हेमा के पास 113 करोड़ रुपये की। इतनी संपत्ति की मालकिन होने के बाद हेमा कर्जदार भी हैं। उन पर 1.42 करोड़ रुपये का कर्जा है। जबकि पति धर्मेंद्र पर 6.49 करोड़ रुपये का कर्ज है।ये भी पढ़ेंः Route Divert In Kasganj: बरेली-बदायूं रूट पर ट्रैवल कर रहे हैं तो जान लीजिए सोमवती अमावस्या का रूट डायवर्जन
298 करोड़ रुपये दिखाई संपत्ति
पीएचडी की मानद उपाधि वाली डाक्टर हेमा ने लोकसभा चुनाव 2019 में करीब 249 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।ये भी पढ़ेंः Earthquake in Jammu Kashmir: फिर कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 आंकी गई तीव्रता
लोकसभा निर्वाचन 2014 में हेमा ने करीब 178 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। हेमा ने कुल 57. 99 करोड़ और धर्मेंद्र के पास एक अरब छह करोड़ 55 लाख की संपत्ति दिखाई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।