Move to Jagran APP

CM Yogi Aditya Nath की फ्लीट में शामिल कार दलदल में फंसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

CM Yogi Aditya Nath in Mathura आझई के भक्तिवेदांत गुरुकुल एवं इंटरनेशनल स्कूल में मंदिर और डेयरी प्लांट का लोकार्पण करने के बाद वापस हेलीपैड के लिए लौटते वक्त दलदल में फंसी कार। क्रेन के जरिए दलदल में फंसी फ्लीट की कार को पुलिस ने निकलवाया।

By Vipin ParasharEdited By: Tanu GuptaUpdated: Wed, 09 Nov 2022 03:03 PM (IST)
Hero Image
दल−दल में फंसी कार को देखते अधिकारी।
वृंदावन, जागरण टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब आझई के भक्तिवेदांत गुरुकुल एवं इंटरनेशनल स्कूल में मंदिर और डेयरी प्लांट का लोकार्पण करने के बाद वापस हेलीपैड के लिए लौट रहे थे। सीएम की फ्लीट में शामिल एक कार दलदल में फंस गई। जिसे देख अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। दलदल में फंसी कार को छोड़कर फ्लीट आगे बढ़ गई। इसके बाद क्रेन के जरिए दलदल में फंसी फ्लीट की कार को पुलिस ने निकलवाया और राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ेंः CM Yogi Aditya Nath ने दिया वन निगम इटावा की टीम को निलंबित करने का निर्देश, सड़क चौड़ीकरण में नहीं कटे पेड़

क्रेन के माध्यम से दलदल में से कार को निकलवाते पुलिसकर्मी।

बुधवार को आझई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना हुआ ही था कि रास्ते में एक जगह पर हो रही दलदल में सीएम के लिए इमरजेंसी में प्रयोग के लिए आरक्षित कार दलदल में फंस गई। कार के फंसते ही अफसरों की सांसें थम गईं। अधिकारी अपनी गाड़ियों से उतरकर कार को बाहर निकलने के प्रयास में लगे। इतने में यातायात पुलिस की क्रेन भी मौके पर पहुंच गई। जब तक कार बाहर निकली, सीएम का काफिला हेलीपैड पर पहुंच चुका था। 

यह भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath in Mathura: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, भारतीय नस्ल की गायों की सुरक्षा की है आज जरूरत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।