Mathura Accident: होली की खुशियां मातम में बदलीं, कार से टकराई बाइक, दो चचेरे भाई समेत तीन की मौत, अंतिम संस्कार में हर आंख नम
Mathura Accident News In Hindi तेज रफ्तार बाइक कार से टकराई दो चचेरे भाई समेत तीन की मृत्यु। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतकों के शव गांव पहुंचते ही होली की खुशी गम में बदल गई। स्वजन ने मंगलवार सुबह आठ बजे तीनों मृतकों का गांव में ही अंतिम संस्कार करा दिया।
संसू, चौमुहां/मथुरा। पास के गांव में होली खेलकर लौटते तीन युवकों की बाइक एक कार से टकरा गई। दुर्घटना में दो चचेरे भाई समेत तीन युवकों की मृत्यु हो गई। एक गांव में तीन की मृत्यु से होली का पर्व मातम में बदल गया। मंगलवार सुबह स्वजन ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तोष के मुहल्ला कांधूपाड़ा निवासी हेमंत, हुकुम व महेश सोमवार को छटीकरा से होली खेलकर वापस गांव आ रहे थे। दोपहर तीन बजे राधाकुंड-छटीकरा मार्ग स्थित मघेरे वाले हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक की एक कार से टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि बाइक सवार दो युवक दूर जा गिरे, जबकि एक बाइक में फंस गया।
मृतक हेमंत व हुकुम सिंह चचेरे भाई थे। महेश, हुकुम सिंह का अच्छा दोस्त था। दोनों चचेरे भाई की पांच वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है। दोनों के दो-दो बच्चे हैं। जैंत थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया, बाइक सवार तीनों युवक नशे की हालत में थे। इसके कारण हादसा हुआ है। स्वजन ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। प्रार्थना-पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः बहू की डिमांड से टेंशन में फैमिली; पूरी नहीं हुई तो उठाया ऐसा कदम कि पति परेशान, बीवी को अब भुगतना होगा ये अंजाम!
अज्ञात बाइक की टक्कर से झांसी के युवक की मृत्यु
राधाकुंड-छटीकरा रोड पर सोमवार शाम चार बजे पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मृत्यु हो गई। मृतक झांसी का रहने वाला था।झांसी के गांधीगंज, मऊरानीपुर निवासी चंद्रभान सोमवार शाम चार बजे राधाकुंड-छटीकरा रोड पर किसी काम से पैदल जा रहे थे। अज्ञात बाइक ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रभान की मृत्यु हो गई। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है।
ये भी पढ़ेंः Deputy CM Brajesh Pathak: मुजफ्फरनगर में डिप्टी सीएम बोले - यूपी की सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी, विपक्षी दलों का होगा सफाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।