Mathura News: चंद्र ग्रहण से पहले गूंजेगी शरद उत्सव की झंकार, गिरिराजजी 27 को चखेंगे खीर, मुरली के साथ दर्शन
Mathura News In Hindi महाप्रभु बल्लभाचार्य जी के मतानुसार दिव्य स्थलों से सजी ब्रज वसुंधरा का हिस्सा पारसौली सारस्वत कल्प की वही पवित्र भूमि है जहां प्रभु ने गोपियों के साथ छह महीने की रात्रि का निर्माण कर महारास किया। यह लीला 27 अक्टूबर को सूर श्याम गोशाला पर आयोजित होगी। गोवर्धन में गिरिराजजी भक्तों को बांसुरी धारण कर दर्शन देंगे।
By Manoj KumarEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 07:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, (रसिक शर्मा) गोवर्धन/मथुरा। शरद पूर्णिमा के चंद्र पर ग्रहण तो लगेगा परंतु वांसुरी की धुन पर महारास फिर एक बार कान्हा की द्वापर युगीन लीला को जीवंत करेगा। शरद पूर्णिमा से एक दिन पूर्व यानी 27 अक्तूबर को आसमान से बिखरती धवल चांदनी में गोपियां अपने कान्हा के साथ महारास में नृत्य करेंगी।
महारास स्थली पर बनी सूर श्याम गोशाला के प्रांगण में रासाचार्य स्वामी कुंज बिहारी के संगीत पर भगवान रास बिहारी महारास की कल्पना को साकार करते नजर आएंगे। अद्वितीय सौंदर्य से सजी दिव्य धरा पर द्वापरयुगीन लीला जीवंत नजर आएगी।
ब्रज गोपियों से प्रेम का स्वर्णिम इतिहास है महारास
महारास के स्वर्णिम पलों के बिना राधा कृष्ण की लीलाएं रसहीन तो राधाकृष्ण के प्रेम का यशोगान अधूरा ही रह जाएगा। महारास में अनेक गोपियों को एक साथ सामीप्य और स्पर्श का अहसास कराते कान्हा की ये दिव्य प्रेम बरसाती लीला ब्रज मंडल के इतिहास में अमिट छाप छोड़ती रही है।Read Also: UPPCL News: यूपी के हर जिले में मीटर रीडिंग का काम करेंगी विद्युत सखियां, पावर कारपोरेशन ने कंपनियों को दिए निर्देश
तिरछी चितवन से माधुर्य छलकाते श्रीकृष्ण के अधरों पर सुशोभित मुरली से निकले सुरों के वशीभूत खिंची आई संत रूपी गोपियों के साथ प्रेम से सराबोर नृत्य ही महारास का स्वरूप है। ब्रज की प्रत्येक गोपी की शरद पूर्णिमा पर धवल चांदनी में प्रभु के साथ नृत्य करने की इच्छा थी।
भक्त वत्सल प्रभु ने एक रूप में गोपियों की इच्छा पूर्ण न होते देख गोपियों की गिनती के अनुसार ही रूप धारण किए और सभी को अपने सान्निध्य का अहसास कराया। सांवरे की लीला को रास की संज्ञा प्राप्त है लेकिन इस लीला को महारास का दर्जा मिला हुआ है।
Read Also: Dev Deepawali 2023: काशी की देव दीपावली के साक्षी बनेंगे गोरक्षनगरी के हवन कप, पीएम मोदी करेंगे प्रज्ज्वलित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।