Mathura News: बरसाना में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष, बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग की लाठी लगने से मौत
Mathura News बरसाना के रांकोली गांव में एक दुखद घटना घटी जहां आपसी कहासुनी ने दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प को जन्म दिया। लाठी-डंडों और पथराव के बीच एक वृद्ध व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए बल तैनात किया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: बरसाना के गांव रांकोली में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे चले व पथराव हुआ। इसमें बीच-बचाव करने के दौरान एक बुजुर्ग की लाठी लगने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।
मंगलवार को बरसाना क्षेत्र के राकोली गांव में देवीराम व रामधन पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडा व पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के मध्य पथराव होता रहा। इस दौरान देवीराम वर्ष चोटिल हो गए। वहीं दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव करने के दौरान हीरालाल उम्र 65 वर्ष की डंडा लगने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था।
झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं बीच बचाव के दौरान एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।नोटः खबर अभी अन्य तथ्यों के साथ अपडेट होगी, तब तक आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।