Move to Jagran APP

Mathura News: लव मैरिज करने वाली जिस पत्नी की हत्या में पति और उसके दोस्त ने काटी जेल, वो दौसा में मिली जिंदा

Mathura News दूसरे पति के साथ उसके घर में रह रही थी। पहले पति और उसके साथी को हत्या में हुई थी जेल। पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक नहर से मिला शव उन्होंने आरती का बताया था। जिसके बाद पति और उसका दोस्त सलाखों के पीछे पहुंचे।

By vineet Kumar MishraEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 11 Dec 2022 01:26 PM (IST)
Hero Image
Mathura News: महिला की हत्या में पति और उसके दोस्त ने काटी जेल में सजा, वो मिली जिंदा।
मथुरा, जागरण टीम। कोर्ट मैरिज करने वाली एक महिला की हत्या में उसके पति और दोस्त ने जेल काटी, वह महिला राजस्थान के दौसा में अपने दूसरे पति के घर में मिल गई। मथुरा पुलिस राजस्थान से महिला को पकड़कर लाई है। उसे कोर्ट में पेशकर बयान दर्ज कराए जाएंगे।

कोर्ट में की थी शादी

घटना 2015 की है। दौसा निवासी सोनू सैनी बालाजी कस्बे में समाधि गली के पास एक दुकान करता था। मथुरा के वृंदावन की रहने वाली आरती अपने पिता सूरज प्रसाद के साथ बाला जी दर्शन करने आई थी। तब सोनू की आरती से जान-पहचान हो गई। दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे से बात करने लगे। करीब 20 दिन बाद आरती बालाजी गई और सोनू की दुकान पर पहुंच गई। दोनों ने आठ सितंबर 2015 को बांदीकुई कोर्ट में शादी कर ली।

आरती ने जायदाद अपने नाम करने की मांग की

सोनू ने बताया कि वह शादी के बाद आरती को लेकर अपने गांव रसीदपुर चला गया। घर पर आरती ने जायदाद अपने नाम करने की मांग की। सोनू इस पर राजी नहीं हुआ। आठ दिन बाद ही आरती घर से गायब हो गई। खोजबीन में जब आरती का पता नहीं चला तो सोनू एक दुकान पर मजदूरी करने लगा। सोनू ने आरती की गुमशुदगी की रिपोर्ट इसलिए नहीं लिखाई कि आरती ने उसे बताया था कि वह घर से भागकर आई है।

आरती के पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

वृंदावन थाने में आरती के पिता ने 25 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। इसमें सोनू सैनी, गोपाल सैनी और एक अन्य अरविंद पाठक निवासी अलवर पर शक जताया। 29 सितंबर को ही मथुरा में एक नहर में युवती का शव मिला, इसकी पहचान सूरज प्रसाद ने बेटी आरती के रूप में की। छह माह बाद 17 मार्च को सूरज प्रसाद ने सोनू आदि के के खिलाफ हत्या कर बेटी का शव फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वृंदावन पुलिस ने सोनू और गोपाल को गिरफ्तार कर हत्या में जेल भेज दिया। गोपाल इस मामले में नौ माह और सोनू 18 माह तक जेल में रहे।

ये भी पढ़ें...

Honey Trap: युवती ने हुस्न के जाल में फंसाया आगरा का व्यापारी, बंधक बनाकर लूटा, कपड़े उतारकर बनाई वीडियो

जेल से छूटने के बाद आरती की तलाश में जुटे दोनों

इलाहाबाद हाई कोर्ट से दोनों को जमानत मिली। जेल से छूटने के बाद गोपाल और सोनू दुकान पर मजदूरी करने के साथ ही आरती की तलाश करने लगे। तभी गोपाल को एक युवक ने बताया कि दौसा के विशाला गांव में एक युवती कुछ वर्ष पहले से शादी करके रह रही है। गोपाल और सोनू विशाला पहुंचे, तो वहां आरती को देखा। इसकी जानकारी वृंदावन पुलिस को दी।

न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे

एसओजी प्रभारी अजय कौशल ने अपनी टीम के साथ आरती को दूसरे पति के घर से पकड़ लिया। अजय कौशल ने बताया कि आरती को सोमवार को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।