मथुरा में फ्लैट में रहने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की हत्या
मथुरा के अशोका हाइट्स में फ्लैट को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विक्रम को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से दूसरे पक्ष के आरोपित मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के अशोका हाइट्स में फ्लैट में रहने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। इसमें गंभीर चोट आने पर एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपित पक्ष मौके से फरार हो गए।
राधापुरम एस्टेट चौकी प्रभारी रोहन कुलाचिया ने बताया, अशोक हाइट्स के फ्लैट नंबर 408 में रहने वाली गीता का फ्लैट नंबर 402 में रहने वाले संजय अरोड़ा से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे से फ्लैट खाली कराना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर रविवार रात दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
संजय अरोड़ा पक्ष से विमल ठाकुर और गीता के भतीजे विक्रम व बहादुर के बीच मारपीट हो गई। इसमें गंभीर घायल होने पर विक्रम की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस विक्रम को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से दूसरे पक्ष के आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है।
भाई दूज पर सड़क हादसे में भाई की मृत्यु, बहन घायल
भाई दूज पर अपने भाई को तिलक करने फरीदाबाद जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को कृष्णानगर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल भाई-बहन को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने भाई को मृत घोषित कर दिया।थाना हाईवे के गांव असगरपुर निवासी 18 वर्षीय सौरभ सिंह रविवार की सुबह 4 बजे के करीब अपनी बहन ज्योति को बाइक पर बिठाकर रेलवे स्टेशन के लिए चला। बाइक सवार दोनों भाई बहन अभी रिपोर्टिंग चौकी कृष्णा नगर पहुंचे ही थे कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। साथ ही परिजन को सूचना दी। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, यहां सौरभ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी बहन की गंभीर हालत होने पर उसे निजी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।