Move to Jagran APP

Military School In Mathura: वृंदावन में खुला देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल, 120 सीटों के लिए इसी महीने होगी परीक्षा

Military School In Mathura ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी की बेटियों से भी पहचान होगी। यहां शुरू हो रहे देश के पहले सैन्य बालिका विद्यालय से बेटियां तपकर निकलेंगी। उन्हें सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ सैन्य प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इसका लोकार्पण एक जनवरी को साध्वी ऋतंभरा के जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित षष्ठिपूर्ति महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह ने किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 01 Jan 2024 02:48 PM (IST)
Hero Image
Military School In Mathura: वृंदावन में खुला देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल
जागरण संवाददाता, मथुरा। देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल सोमवार को वृंदावन में खुला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वात्सल्य ग्राम में इसका लोकार्पण किया। साध्वी ऋतंभरा के जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित षष्ठी पूर्ति महोत्सव के दौरान स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय का भी लोकार्पण योग गुरु रामदेव ने किया। 

साध्वी ऋतंभरा द्वारा स्थापित वात्सल्य ग्राम परिसर में समविद् गुरुकुलम बालिका सैन्य विद्यालय आरंभ हो गया। वात्सल्य ग्राम के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर राही ने बताया कि विद्यालय में 120 सीटें हैं। दाखिला के लिए राष्ट्रीय टेस्‍ट‍िंग एजेंसी परीक्षा कराती है।

आगामी 21 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसिल‍िंग होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी। सत्र अप्रैल से शुरू होगा। बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। बेटियों को सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के अलावा बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों या एनसीसी द्वारा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः UP News: दुकान में घुसे अनचाहे 'मेहमान' से मची खलबली, 22 घंटे तक परेशान रहे दुकानदार, वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी

विद्यालय में स्केट‍िंग, बालीवाल, राइफल शूट‍िंग, घुड़सवारी बालिकाओं को कराए जाते हैं। इसके अलावा सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा तय मानकों के आधार पर बाधा प्रशिक्षण के लिए मैदान तैयार कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः School Holidays: नए साल में यूपी के इस जिले में नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

बालिकाओं के लिए तय होगी दिनचर्या

चयनित बालिकाओं की दिनचर्या सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। सुबह की शुरुआत ड्रिल के साथ होगी। इसके बाद सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की शिक्षा बालिकाओं को दी जाएगी। शाम को विभिन्न खेलकूद, परेड और बाधा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।