बांकेबिहारी मंदिर में दंडवत करने के बाद नहीं उठ पाया श्रद्धालु, देखते ही निकल गई घरवालों की चीख… मची अफरातफरी!
बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार की शाम एक बुजुर्ग श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। मंदिर में अफरातफरी मच गई और पुलिस ने उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह हृदय रोग से ग्रसित थे। आशंका है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक को अपने साथ ले गए।
यह है पूरा मामला
मंदिर में अफरातफरी का माहौल
पत्नी शांता ने रंधीर से प्रसाद अर्पित करने को कहा। तो रंधीर ने कहा मेरे से खड़ा नहीं हुआ जा रहा प्रसाद तुम अर्पित कर दो तो पत्नी शांता ने उन्हें मंदिर प्रांगण में एक किनारे बिठा दिया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
श्रद्धालु की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों से पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी, लेकिन मृतक के परिजन बिना किसी कार्रवाई के मृतक को लेकर जालंधर के लिए रवाना हो गए। स्वजनों का कहना है रंधीर पिछले दस साल से हृदयरोग से ग्रसित थे और उनका लगातार उपाचार चल रहा था।पंजाब से आए बुजुर्ग श्रद्धालु रंधीर तलवार की बांकेबिहारी मंदिर प्रांगण तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने एंबुलेंस में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने मृतक को हृदय रोगी बताया। संभवत: उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक को अपने साथ ले गए।
-संदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर।
मंदिर में भीड़ के बीच बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को न लाने की अपील मंदिर प्रबंधन द्वारा लगातार की जा रही है। बावजूद इसके बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। मृतक श्रद्धालु के बारे में भी परिजनों ने हृदय रोग से ग्रसित होना बताया है। संभवत: हृदय रोग के चलते ही बुजुर्ग श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी।
-मुनीश कुमार शर्मा, प्रबंधक।