Vrindavan में वीकेंड पर भक्तों की भीड़, बांकेबिहारी के दर्शन का नया प्लान, कोविड गाइड लाइन का पालन बड़ी चुनौती
Mathura News दस लाख श्रद्धालुओं के इस सप्ताह में आने की उम्मीद है। छह स्थानों पर जूता घर बनाए गए हैं। 10 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां वाहन खड़े कर श्रद्धालु पैदल या फिर ई-रिक्शा से मंदिर की ओर निकलेंगे। 65 श्रद्धालु मित्र संभालेंगे व्यवस्था।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 24 Dec 2022 10:26 AM (IST)
मथुरा, जागरण टीम। क्रिसमस की छुट्टी और वर्ष का अंतिम सप्ताह होने के कारण धर्मनगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। शुक्रवार रात से ही श्रद्धालुओं ने डेरा डाल दिया है। शुक्रवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक वृंदावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान भीड़ अधिक होने से दो श्रद्धालुओं की मृत्यु से सबक लेने के बाद प्रशासन इस बार कोई भूल नहीं चाहता है। लाखों श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
पूरे शहर में 31 स्थानों पर बेरिकेडिंग
मंदिर के आसपास और पूरे शहर में 31 स्थानों पर बेरिकेडिंग की गई है। दर्शन का नया प्लान तैयार किया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुई दुर्घटना के बाद वर्ष के अंतिम सप्ताह में पुलिस प्रशासन की परीक्षा है। इस दौरान आठ से दस लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन को बड़े स्तर पर व्यवस्था करनी है। सबसे ज्यादा भीड़ बांकेबिहारी मंदिर में होगी। ऐसे में भीड़ नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बेरिकेडिंग की गई है। भक्तों की बढ़ती भीड़ को देख प्रशासन ने हरिनिकुंज, शुभम होटल, किशोरपुरा और जुगलघाट से बेरिकेडिंग कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाने की व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ें...
Tajmahal: वीकेंड पर ताज देखने आ रहे हैं तो बरतें सावधानी, क्रिसमस और न्यू ईयर पर ज्यादा पर्यटकों आने की उम्मीद
श्रद्धालु मित्र भी तैयार, सुविधा केंद्र बनाए
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 65 श्रद्धालु मित्र तैयार किए गए हैं। बांकेबिहारी के मंदिर के पास पांच स्थानों पर श्रद्धालु सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। विद्यापीठ चौराहा, जादौन वीआइपी पार्किंग, जुगल घाट प्रवेश मार्ग, हरी निकुंज तिराहा व स्नेह बिहारी मंदिर प्रवेश मार्ग इन स्थानों पर कलर कोडिंग व टोकन सिस्टम के साथ जूताघर बनाए गए हैं। इसमें आरओ वाटर, कूलर, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, वृद्ध श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं। 65 श्रद्धालु मित्र सुविधा केंद्र के साथ ही बैरियर पर लगाए गए हैं।ये भी पढ़ें...हादसा: मंगेतर के साथ घर लौट रहा था युवक, दोनों की मौत, 6 बहनों में अकेला भाई था अच्छेलाल, पिता ने दी मुखाग्नि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कोविड गाइड लाइन का पालन बड़ी चुनौती
डीएम पुलकित खरे ने श्रद्धालु मित्रों के साथ शुक्रवार को बैठक कर कहा कि विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा टीम रहेंगी। श्रद्धालुओं से शारीरिक दूरी का पालन और मास्क लगाने की अपील की जाए। बेरिकेडिंग पर भीड़ नहीं रुकने दी जाएगी। डीएम व नगर आयुक्त ने युवक मंगल दल व नेहरू युवा केंद्र के वालियंटर्स को जैकेट बांटी गई।यहां रहेंगे पार्किंग स्थल
- यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन दारुक पार्किंग, पर्यटन सुविधा केंद्र, उप मंडी समिति में खड़े होंगे।
- मथुरा से आने वाले वाहन सौ शैया के सामने पार्किंग, आइटीआइ पार्किंग में खड़े होंगे।
- छटीकरा से आने वाले वाहन वैष्णों देवी मंदिर पार्किंग, रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
- सुनरख, नगला रामताल से आने वाले वाहन हरेकृष्ण आर्किड के सामने पार्किंग, एनआरआइ ग्रीन पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
- 31 स्थानों पर लगाए गए बैरियर
- 6 स्थानों पर जूता घर बनाए गए
- 65 श्रद्धालु मित्र बनाए गए
- 10 वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए