Move to Jagran APP

Banke Bihari: तपती धूप में लड्डू गोपाल को बचाते दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त, वृंदावन में दिख रहा आस्था का अटूट बंधन

Mathura News In Hindi Update आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अपने साथ लड्डूगोपाल को भी ला रहे हैं। लेकिन तपती दोपहरी में जब वे मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं तो खुद भले ही धूप के असर को झेल रहे हैं। लेकिन अपने लाड़ले लड्डू गोपाल को धूप का असर न हो इसका ख्याल रख रहे हैं।

By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 18 May 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
सूर्य के रौद्र रूप से लड्डूगोपाल बचाते मंदिर पहुंच रहे भक्त
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। सूर्यदेव अपने रौद्र रूप में भले ही हों। लेकिन, बांकेबिहारी के भक्तों के कदम थम नहीं रहे। तपती धरती और सिर पर तेज धूप के बावजूद भक्तों के नंगे कदम आराध्य के दर्शन को बढ़ते जा रहे हैं। श्रद्धालुओं पर तो सूरज के रौद्र रूप का असर दिखाई दे ही रहा है। लेकिन, भक्तों को तो भगवान की भी इतनी ही चिंता रहती है।

शुक्रवार की शुरूआत आम दिनों से अधिक गर्म थी। भोर होते ही आसमान से आग बरसने लगी। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, सूर्यनारायण अपने रौद्र रूप में नजर आने लगे। अधिकतम तापमान बढ़ता ही जा रहा था। गर्मी का प्रकोप लोगो पर इस तरह हावी हुआ कि लोग बचते नजर आए। कोई आईस्क्रीम खा रहा था, तो कोई कोल्ड ड्रिंक पी कर राहत महसूस कर रहा था। बाहर से दर्शन करने आए श्रदालु भी बेबस नजर आ रहे हैं। हालांकि वे सूती कपड़ों की छांव में अपने साथ लाए लड्डूगोपाल को मंदिर तक ले जा रहे हैं। ताकि लड्डूगोपाल पर गर्मी का असर न पड़े।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी का सबसे गर्म शहर रहा आगरा, लू के लिए यलो अलर्ट जारी, हीट स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें बचाव

बांकेबिहारी के भक्तों पर सूर्यनारायण के रौद्र रूप का असर कम ही नजर आ रहा था। श्रद्धालु नंगे कदम ही मंदिर की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। भक्तों की इसी भीड़ में लुधियाना पंजाब से ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने आए भक्त राधिका और प्रदीप अपने हाथों में लड्डूगोपाल को तेज धूप से बचाने का प्रयास कर आगे बढ़ते नजर आए।

ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Train: एक और वंदे भारत मेट्रो एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, जुलाई में ट्रॉयल, 130 KM की स्पीड से इस ट्रैक पर दौड़ेगी

दंपती से जब सवाल किया तो कहा हम अपने साथ लड्डू गोपाल को वृंदावन लाए है। लेकिन, यहां बहुत अधिक गर्मी होने पर परेशान है और जब हमको इतनी गर्मी लग रही है तो छोटे से लड्डू गोपाल तो छोटे से बच्चे है। इसलिए, हम इनको बार बार जल और कपड़े से ढक तेज धूप से राहत प्रदान कर रहे है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।