Move to Jagran APP

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर 25 से 27 अगस्त तक ब्रज में गूंजेंगे भक्ति गीत, कान्हा को रिझाने आ रहे भजन गायक

जन्माष्टमी पर ब्रज नगरी कान्हा के गीतों से गूंज उठेगी। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव समारोह में कन्हैया मित्तल गोविंद भार्गव सहित कई भजन गायक अपनी आवाज का जादू कान्हा के भक्तों पर चलाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित भजनों की यह शृंखला 25 से 27 अगस्त तक चलेगी। इसी दिन शाम पांच बजे से डा. यासमीन सिंह अपनी नृत्य प्रस्तुति पांचजन्य के मंच पर देंगी।

By Navneet Sharma Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 22 Aug 2024 11:28 AM (IST)
Hero Image
जन्माष्टमी पर 25 से 27 अगस्त तक ब्रज में गूंजेंगे भक्ति के गीत
जागरण संवाददाता, मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव समारोह में कन्हैया मित्तल, गोविंद भार्गव सहित कई भजन गायक अपनी आवाज का जादू कान्हा के भक्तों पर चलाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित भजनों की यह शृंखला 25 से 27 अगस्त तक चलेगी।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार वैसे तो देश भर में मनाया जाता है। इसके अलग- अलग ढंग देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलते हैं, लेकिन जन्मभूमि होने के नाते मथुरा में इसका अपना अलग रंग- ढंग और उल्लास नजर आता है।

इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव समारोह होने के कारण इसे भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। इस मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इसमें प्रमुख कलाकारों की भजनों प्रस्तुति भी शामिल हैं।

नितिन कुमार सुनाएंगे भजन

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 25 अगस्त को प्रख्यात भजन गायक गोविंद भार्गव अपनी प्रस्तुति रात नौ बजे से रात 11 बजे तक जुबली पार्क स्थित मुक्ताकाशीय रंगमंच पर देंगे। इसी मंच पर 26 अगस्त को रात आठ बजे से इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार भजन सुनाएंगे। इसी दिन शाम पांच बजे से डा. यासमीन सिंह अपनी नृत्य प्रस्तुति पांचजन्य के मंच पर देंगी।

27 अगस्त को रात आठ बजे से गायक कन्हैया मित्तल अपनी मधुर आवाज से कान्हा के भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मथुरा, वृंदावन समेत ब्रज के अन्य स्थानों पर 19 छोटे मंच तैयार कराए जा रहे हैं। इन स्थानों पर ब्रज के कलाकार मंचन करेंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 5251 वें जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक कलाकर अपनी प्रस्तुति देने यहां आ रहे हैं। जन्मोत्सव के कार्यक्रम 25 अगस्त से प्रारंभ होंगे।

इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, राधारानी मंदिर के लिए बरसाना में रोप-वे बनकर हुआ तैयार; पढ़ें टिकट से लेकर बुकिंग तक पूरी डिटेल

इसे भी पढ़ें: कन्नौज कांड में नया खुलासा, बुआ के 'नवाब' से थे अवैध संबंध; रुपयों के लालच में भतीजी से दुष्कर्म में दिया था साथ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।