UP News: मथुरा में ढाबे पर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, शव को गाड़ी में डाल गांव के बाहर फेंका; संचालक पर शक
जैंत थाना क्षेत्र के गांव आझई निवासी हरिओम हाईवे स्थित श्रीराधारानी फैमली ढाबे में काम करता था। ढाबे को जैंत निवासी राम ठाकुर किराये पर चलाता है। गुरुवार शाम साढ़े सात बजे हरिओम की ढाबे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके सीने में फंस गई और वह जमीन पर गिर गया। शव को गाड़ी में रखकर कुछ दूरी पर स्थित आझई गांव के बाहर फेंककर भाग गए।
संवाद सूत्र, चौमुंहा (मथुरा)। थाना जैंत क्षेत्र में हाईवे स्थित श्रीराधारानी फैमिली ढाबा पर गुरुवार शाम कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे उसका शव गाड़ी में डाल ले गए और उसके गांव के बाहर फेंक भाग गए।
जैंत थाना क्षेत्र के गांव आझई निवासी हरिओम हाईवे स्थित श्रीराधारानी फैमली ढाबे में काम करता था। ढाबे को जैंत निवासी राम ठाकुर किराये पर चलाता है। गुरुवार शाम साढ़े सात बजे हरिओम की ढाबे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके सीने में फंस गई और वह जमीन पर गिर गया।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
हत्या के बाद शव को गाड़ी में रखकर कुछ दूरी पर स्थित आझई गांव के बाहर फेंककर भाग गए। हरिओम की हत्या की सूचना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके से ढाबा संचालक राम ठाकुर फरार है। पुलिस ने उस पर हत्या का शक जताया है। ढाबे पर सीसीटीवी लगा है। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले ली है।
पुलिस ढाबा संचालक की तलाश में दबिश दे रही है। एसएसपी ने बताया कि ढाबा संचालक पर स्वजन ने शक जताया है। उसकी तलाश की जा रही है।
हत्या के बाद ढाबे पर साफ किया खून
हरिओम की हत्या के बाद ढाबे पर फैला खून साफ किया गया है। उसे कहीं अस्पताल न ले जाकर सीधे गांव के बाहर फेंक दिया गया। मौके से संचालक फरार हो गया। एसएसपी का कहना है कि इन कारणों से ढाबा संचालक पर शक है। अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।
यह भी पढ़ें - Pilibhit: छेड़छाड़ के आरोपित युवक का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका; गिरफ्तारी को दबिश दे रही थी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।