Move to Jagran APP

Mathura: 'वंचितों' की बरात में DJ बजने पर बवाल, गाड़ी का शीशा तोड़ा, ठाकुर समाज ने बंद कराया साउंड तो थाने पहुंचे बराती

Mathura Today News Update अनुसूचित जाति की बरात का डीजे बंद कराने पर छावनी बना कुंजेरा गांव। एक समाज ने आरोप लगाया है कि बरात चढ़ने के समय उनके साथ अभद्रता की। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और डीजे को बंद कराया गया। डीजे बंद होने के बाद कुछ बराती थाने पहुंचे। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 08:16 AM (IST)
Hero Image
Mathura News: अनुसूचित जाति की बरात का डीजे बंद कराने पर छावनी बना कुंजेरा
संसू, जागरण, गोवर्धन/मथुरा। गांव कुंजेरा में अनुसूचित जाति की बरात का डीजे बंद कराने पर बवाल हो गया। डीजे की गाड़ी का शीशा टूट गया। गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस-प्रशासन ने गांव जाकर मोर्चा संभाला। गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस को किसी भी पक्ष ने प्रार्थना-पत्र नहीं दिया है।

गोवर्धन के गांव कुंजेरा का माहौल अचानक बिगड़ते बचा। शुक्रवार को गोवर्धन के गांव में विजय सिंह की बेटी की बरात कोसीकलां के गांव फूल घड़ी से कुंजेरा आई थी। बरात डीजे से गांव में फेरी करते हुए चढ़ रही थी।

आरोप है कि गांव के ही हरी दूधिया के बेटे राजपाल ने घर में दिल के मरीज होने की बात कहकर डीजे बंद कराने की बात कही। इससे बरातियों में और राजपाल में कहासुनी हो गई। इसके बाद राजपाल पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। तभी किसी उपद्रवी ने बरात में चल रहे डीजे वाहन पर पथराव कर दिया। वाहन का शीशा तोड़ दिया।

थाने पहुंच गए बराती

बराती थाना गोवर्धन की राधाकुंड चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा के पास पहुंचे और डीजे बंद कराने तथा अभद्रता करने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों का समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

ये भी पढ़ेंः Agra: रेलवे की चेकिंग में मची खलबली; कार्रवाई के डर से शौचालय और सीट के नीचे छिपे यात्री, 741 बेटिकट मिले

ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में बदला मौसम, हीटवेब से मिली राहत, पीलीभीत में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

लड़की के पक्ष के लोगों ने बताया, बरात चढ़ाने को लेकर ठाकुरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डीजे बंद करा दिया। डीजे बंद कराकर वाहन के शीशे तोड़ दिए।

ठाकुर समाज के लोगों ने बताया, डीजे तेज ध्वनि के साथ बजा रहे थे। दिल के मरीज के कारण आवाज कम करने पर गाली-गलौज हुई थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया, गांव में शांति है। किसी भी पक्ष से कोई प्रार्थना-पत्र नहीं मिला है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।