धूल भरी आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, बदला मौसम
पिछले दो दिन से पड़ रही थी भीषण गर्मी पसीने ने कर दिया था परेशान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तेज आंधी से बिजली हुई गुल
By JagranEdited By: Updated: Mon, 31 May 2021 05:34 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा: पिछले दो दिन से पड़ रही गर्मी से अचानक ब्रजवासियों को राहत मिल गई। धूल भरी आंधी के साथ आसमान में काले-काले बादल छा गए। जब तक ब्रजवासी कुछ समझ पाते। उससे पहले झमाझम बारिश शुरू हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। इससे मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।
रविवार को सुबह से तेज धूप थी। दोपहर के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। धूप इतनी तेज थी कि दस मिनट भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। काम कर रहे मजदूरों के माथे से टप-टप पसीना टपक रहा था। यह आलम तक था, जब कोरोना कर्फ्यू घोषित होने की वजह से 50 फीसद भी वाहन सड़कों पर दौड़ नहीं रहे थे। पिछले दो दिन से पहली बार गर्मी का अहसास होने लगा था। पंखे और एसी भी फेल हो रहे थे। ऐसे में अचानक शाम के समय मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साध धूल भरी आंधी शुरू हो गया। आसमान में काले-काले बादल छा गए। सड़कों पर चल रहे वाहनों को अंधेरा होने की वजह से अपने वाहन की लाइट जलाकर चलना पड़ा। कुछ समय के बाद ही रिमझिम शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झमाझम बारिश में तब्दील हो गई। शहर के गोवर्धन, नंदगांव और फरह में जहां बारिश हुई। वहीं सुरीर, कराहरी, टैंटीगांव में धूल भरी आंधी ही रह गई। हालांकि भीषण गर्मी से आम आदमी को राहत जरूर मिलती हुई दिखाई दी। बारिश बंद होने के बाद कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। युवाओं की टोली बाइकों लेकर गलियों और सड़कों पर मस्ती करने लगी। बदलते मौसम का युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी राहत की सांस ली। वहीं दूसरी ओर, तेज हवाओं की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई जगह होर्डिंग, पेड़ की डाली और बिजली के पोल व तार टूट गए। इससे शहर के कई क्षेत्रों समेत ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छा गया। करीब एक घंटे तक आंधी और बारिश का माहौल रहा। देर रात को शहर में तो बिजली की सप्लाई सुचारू हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर बिजली गुल रही। - तेज आंधी की वजह से कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। हमारी टीम आंधी बंद होने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुचारू करने में जुट गई है। जहां फाल्ट हुआ था। वहां सप्लाई सुचारू की जा रही है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तार व पोल टूटने की जानकारी हुई है। वहां भी हमारी टीक काम कर रही हैं।
अजय गर्ग, अधीक्षण अभियंता - ग्रामीण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।