UP News: रोप-वे से राधा रानी के दर्शन के बाद अब एक और खुशखबरी, हेलीकाप्टर से होगी गोवर्धन की परिक्रमा
Mathura News In Hindi कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही हैं सुविधाएं विकसित। पिछले वर्ष 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ हुआ लेकिन एक भी दिन हेलीकॉप्टर चला नहीं। पर्यटन विभाग द्वारा गोवर्धन के गांव पैंठा में हेलीपोर्ट तैयार कराया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक जुलाई से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
जागरण संवाददाता, मथुरा। कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। बरसाना में श्रद्धालु रोप-वे से राधारानी के दर्शन कर सकेंगे, इसके लिए रोप-वे का ट्रॉयल शुरू कर दिया गया है। गोवर्धन की परिक्रमा श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे।
एक जुलाई से हेलीकॉप्टर उड़ने लगेगा। इसके लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एवं एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को निर्देश दिए गए हैं। कंपनी को 25 जून तक अपना प्लान तैयार कर पर्यटन विभाग को देना होगा। इसमें किराया और मार्ग तय किया जाएगा।
लाखों श्रद्धालु आते हैं गोवर्धन परिक्रमा के लिए
प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा करते हैं। विशेष अवसरों पर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पैर रखने का भी स्थान नहीं मिल पाता है। श्रद्धालु आसानी से परिक्रमा कर सकें, इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ पिछले 25 दिसंबर को किया गया था।उस समय कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान न भरने की बात कही गई, लेकिन अभी तक यह सेवा शुरू नहीं हो सकी है। अब एक जुलाई से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित कंपनी को 25 जून तक पूरा प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। कंपनी को तय करना है कि कहां-कहां की परिक्रमा कराई जाएगी। क्या वृंदावन की परिक्रमा भी शुरू की जाएगी। आगरा-मथुरा के मध्य भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। किराया भी तय करना होगा।
ये भी पढ़ेंः UP News: अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद बवाल, पुलिस के सामने युवकों ने बरसाए पत्थर, दुकानों व घरों पर लगे पलायन के पोस्टर
ये भी पढ़ेंः ...तो मुजफ्फरनगर में इसलिए हारे संजीव बालियान!, कारण जानने पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को पदाधिकारियों ने बताई वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।