Move to Jagran APP

Banke Bihari Mandri: ठाकुर बांकेबिहारी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब धूप व वर्षा से श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Banke Bihari Mandir Vrindavan News In Hindi बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज हजारों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं। यहां गली में लंबी लाइनें लग जाती हैं। कुछ मीटर की दूरी तय करने में घंटे भर का इंतजार करना पड़ता है। भीषण गर्मी में नंगे पैर श्रद्धालुओं की हालत खराब हो जाती है। भारी भीड़ में कुछ श्रद्धालुओं की तबीयत भी खराब हो चुकी हैं।

By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 05 May 2024 07:07 AM (IST)
Hero Image
Mathura News: ठाकुर बांकेबिहारी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब धूप व वर्षा से श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
संवाद सहयोगी, वृंदावन। आसमान से बरसती आग और तपती धरती पर नंगे कदम जब बांकेबिहारी के भक्तों के मंदिर की ओर बढ़ते हैं, तो उनकी हालत बिगड़ने लगती है। अब इसके लिए नई योजना बनाई गई है। मंदिर आने वाले रास्तों पर जिला प्रशासन अब टिनशेड तैयार लगवा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को धूप और वर्षा में भी राहत मिलेगी।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को जुगल घाट और विद्यापीठ के लंबे रास्ते पर नंगे पैर गर्म धरती पर चलने के साथ सिर पर तेज धूप भी सहन करनी पड़ती है। जिससे श्रद्धालुओं की आए दिन तबीयत भी बिगड़ती रहती है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: बिहार के आईपीएस अफसर ने बनाया ऐसा एप, पुलिसकर्मियों को मिलेगी खासी मदद, अब एक क्लिक पर मिलेगी चुनाव ड्यूटी

शेड लगाने की प्रक्रिया शुरू

इसके लिए दोनों ही रास्तों में लोहे के पोल लगाकर शेड लगाए जाने का काम शुरू करा दिया है। जल्द ही बांकेबिहारी के भक्तों को गर्मी में तेज धूप और बरसात से भी बचते हुए आराध्य के दर्शन को मंदिर तक पहुंचाया जा सकेगा। मंदिर आने वाले दोनों ही रास्तों पर एंगिल लगवाकर अब फाइबर की शेड लगवाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को राहत भरे दर्शन संभव हो सकें।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: गर्मी का प्रचंड रूप, सीजन में पहली बार देहरादून का पारा @39 के करीब; आज छह जिलों के लिए चेतावनी जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।