Move to Jagran APP

मथुरावासियों के लिए खुशखबरी; 16 साल का इंतजार हुआ खत्मअब अपना घर लेने का सपना होगा पूरा, कुछ दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू

Mathura Vrindavan Development Authority Residential Scheme मथुरा वृदावन विकास प्राधिकरण दो योजनाओं को लांच कर रहा है। जिसमें लोगों को हनुमत विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड। जल्द ही पंजीकरण के आवेदन की तारीख तय कर दी जाएगी। हनुमत विहार आवासीय योजना राल और गोविंद विहार आवासीय योजना जैंत के लिए पंजीकरण इसी माह खोल दिए जांएगे।

By Navneet Sharma Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 16 Jun 2024 08:30 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2024 08:30 AM (IST)
Mathura News: आवासीय भूखंड लेने का सपना होगा पूरा। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा दो आवासीय योजनाएं लांच की जा रही हैं। काफी समय से इन योजनाओं का इंतजार लोगों को था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है, मथुरा-वृंदावन इसी माह से पंजीकरण शुरू करने जा रहा है।

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने हनुमत विहार आवासीय योजना और गोविंद विहार आवासीय योजना का प्रस्ताव वर्ष 2021 में तैयार किया था। अब यह योजना जमीन पर आ रही है। हनुमत विहार आवासीय योजना के 237 भूखंडों और गोविंद विहार आवासीय योजना के 119 आवासीय भूखंडों का आंवटन को पंजीकरण खोलने की अनुमति बोर्ड बैठक में मिल चुकी है। अब मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण इस योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है। इसी माह पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाने का खाका खींच लिया है।

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिग्गजों की भिड़ंत में हाईकमान ने लगाया ब्रेक; हार के बाद एक्शन के मूड में आई भाजपा

ये भी पढ़ेंः Haji Iqbal: कभी शहद और परचून की दुकान चलाता था अरबों का मालिक इकबाल, ईडी ने अब तक जब्त की 5,060 करोड़ रुपये की संपत्ति

दो कॉलोनी होंगी विकसित

भूखंडों का मूल्य करीब 24 हजार रुपये वर्ग मीटर रहेगा। दोनों कॉलोनी 27-27 एकड़ भूमि में विकसित की जाएंगी। दोनों कॉलोनियों का लोग भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

विप्रा द्वारा कालोनी में सड़क, पेयजल, पार्क, लाइट आदि की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। आवासीय भूखंड के बाद व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन किए जाएंगे। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसी माह दोनों योजनाओं के पंजीकरण शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

16 वर्ष बाद आई हैं आवासीय योजना

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा 16 वर्ष बाद दो आवासीय योजनाएं लाई गई हैं। वर्ष 2007-08 में छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर रुक्मिणी विहार आवासीय योजना लाई गईं थीं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.