Move to Jagran APP

Holi 2024: बरसाना में होली की धूम, रंगीली गली लठामार होली का निमंत्रण लेकर पहुंची राधा दासी सखी

Barsana Lathamar Holi Celebration 2024 News कर सोलह श्रृंगार राधा दासी सखी चली रे नंदभवन। सोलह श्रृंगार कर लंबा घूंघट ओढ़कर जब राधा की सखी को लाडली के महल से होली का निमंत्रण लेकर विदा किया जा रहा था तो वहीं ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूम रहे थे। राधा की सखी हड़िया में गुलाल लेकर नंदभवन के लिए रवाना हुई।

By Manoj Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 17 Mar 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
लड्डू होली से पहले राधा दासी ने दिया होली का निमंत्रण। फाइल फोटो।
जागरण टीम, बरसाना। लठामार होली से पूर्व रविवार को बरसाना से कान्हा व उसने सखाओं को होली का निमंत्रण जाना था। जिसको लेकर राधारानी की सखी के रूप के राधा दासी सखी वर्षों से जा रही है।

वृंदावन की रहने वाली राधा दासी सखी सुबह लाडली जी मंदिर पहुंची है। जहां वो सोलह शृंगार करती है। जिसके बाद राधारानी से अनुमति लेती है। इस दौरान मंदिर सेवायत द्वारा राधा दासी को हड़िया में गुलाल भरकर देते है। गुलाल के साथ इत्र, बीड़ा, फोआ व प्रसाद भी देते है।

रंगीली गली पहुंची

ढोल नगाड़ों के साथ राधा दासी लाडली जी मंदिर से नीचे उतर कर रंगीली गली पहुंची है। जहां स्थानीय लोग उसे बड़े भाव के साथ नंदभवन के लिए रवाना करते है। इस दौरान राधा दासी के साथ गोपाल सखी भी उनके साथ नंदगांव जाती है।

राजस्थान के जयपुर में जन्मीं राधा दासी सखी बताती है कि 16 वर्ष कि उम्र में उसने अपना घर परिवार छोड़ दिया। जिसके बाद वो वृंदावन आ गई। जहां उनका संर्पक श्यामा सखी से हुआ।

बरसाना होली का निमंत्रण लेकर आज से 20 साल पहले श्यामा सखी नन्दभवन जाती थी, लेकिन उनके बाद अब मैं होली का निमंत्रण लेकर जा रही हूं। मैं सालभर से इस पल का इंतजार करती हूं कि कब राधारानी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिले कि कान्हा को होली सन्देश देने नन्दभवन जाए।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: लोकसभा चुनाव में मायावती को शामली से लगा तगड़ा झटका, बसपा चेयरमैन जहीर मलिक के इस्तीफे से मची खलबली

लंबा घूंघट डालकर लहंगा चुनरी ओढ़कर तथा हड़िया में गुलाल व प्रसाद लेकर जब मैं नन्दभवन पहुचती हूं तो नन्दगांव के लोग मेरा पूरा आदर सत्कार करते है। इस सम्मान को पाकर में धन्य हो जाती हूं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।