Move to Jagran APP

Mathura Accident: बाइक सवार चार छात्रों को प्राइवेट बस ने रौंदा, तीन की मौत; परिवार में मचा कोहराम

Mathura Accident News Update मंगलवार को मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित जाजमपट्टी पर एक प्राइवेट बस ने चार छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को भरतपुर के लिए रेफर किया गया है। मृतक छात्र गिर्राज महाराज कॉलेज से एग्रीकल्चर से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर खड़ी बस।
जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा में मंगलवार को दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गिर्राज महाराज कॉलेज के चार छात्रों को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन छात्रों की मृत्यु हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए भरतपुर रेफर किया गया है।

घटना मंगलवार सुबह 11: 30 बजे मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित जाजमपट्टी पर हुई है। तीन छात्रों की एक साथ मृत्यु से परिवारों में कोहराम मच गया।

बाइक से जा रहे थे कॉलेज

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह भरतपुर के रहने वाले चार छात्र एक बाइक पर कॉलेज के लिए जा रहे थे। जाजमपट्टी के समीप उन्हें प्राइवेट बस चालक ने टक्कर मार दी। इसमें भरतपुर के बयाना स्थित मनपुरिया निवासी 20 वर्षीय रितेश, चेतन, मुकुल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीएसी द्वितीय वर्ष के छात्र थे सभी

जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने स्थिति देखते उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद बस का चालक भागने में सफल रहा। मृतकों के शवों पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों छात्र गिर्राज महाराज कॉलेज से एग्रीकल्चर से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। 

नोटः खबर अभी अपडेट होगी, तब तक आप सभी हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।