Mathura News: मथुरा में भंडारे के दौरान गिरा गर्म दाल का भगौना, कई श्रद्धालु झुलसे; दो गंभीर
वृंदावन के गौरीगोपाल आश्रम में भंडारे के दौरान गर्म दाल गिरने से दर्जनभर श्रद्धालु झुलस गए। शुक्रवार को भंडारा बांटने से पहले कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुओं की आपाधापी में दाल का भगौना लेकर जा रहे कर्मचारी श्रद्धालु से टकरा गया और वह गिर गया। करीब दर्जनभर श्रद्धालु गर्म दाल हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्से में पड़ने से झुलस गए।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। गौरीगोपाल आश्रम के बाहर परिक्रमा मार्ग में हर दिन श्रद्धालुओं को भंडारा बांटा जाता है। शुक्रवार को भंडारा बांटने से पहले कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुओं की आपाधापी में दाल का भगौना लेकर जा रहे कर्मचारी श्रद्धालु से टकरा गया और वह गिर गया।
करीब दर्जनभर श्रद्धालु गर्म दाल हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्से में पड़ने से झुलस गए। झुलसे श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया। बर्न यूनिट न होेने के कारण गंभीर रूप से झुलसे दो श्रद्धालुओं को आगरा एसएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
परिक्रमा मार्ग स्थित संत कालोनी गौरीगोपाल आश्रम में शुक्रवार को नियमित रूप से भंडारे के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। आश्रम में भंडारे की तैयारी चल रही थी तो आश्रम के सामने वाले अहाते में तैयार हो रहे भोजन को लेकर आश्रम कर्मचारी भंडारा स्थल पर पहुंच रहे थे।
इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें
कर्मचारी गर्म दाल का भगौना लेकर भंडारा स्थल की ओर जा रहे थे। तभी कतारबद्ध श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन गया और आश्रम के बाहर सड़क पार करते हुए गर्म दाल का भगौना जमीन पर जा गिरा, जिससे दाल श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर जा गिरी।
मथुरा- वृंदावन के ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में दीपावली पर ठाकुरजी के चौसर खेल का आनंद व दर्शन करने को उमड़ी भक्तों की भीड़। - फोटो: जागरण।
ऐसे में भोजन के लिए कतार में खड़े पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी 50 वर्षीय लखी राय, 55 वर्षीय सुंदर बिसई, पश्चिम बंगाल के जिला परगना के थाना कुलतली निवासी 70 वर्षीय नीलमादास, 60 वर्षीय राधारानी दास, 50 वर्षीय रमा विश्वास, जनपद वीरभूमि के राजनगर निवासी 60 वर्षीय संध्या बिसई, 40 वर्षीय अंजना, 44 वर्षीय पूर्णिमा, 50 वर्षीय जलपना मंडल, 56 वर्षीय लुखी हलधर, 49 वर्षीय श्यामा के पैर और हाथ समेत शरीर का अन्य हिस्सा भी झुलस गया। इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की हत्या; जांच में जुटी पुलिसइनमें से अंजना और पूर्णिमा करीब 20 फीसद तक झुलसने के कारण आगरा एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। श्रद्धालुओं में शामिल मृत्युंजय ने बताया वे पश्चिम बंगाल से तीर्थयात्रा पर आए हैं। मंदिरों के दर्शन करने के बाद गौरीगोाल आश्रम में प्रसाद पाने की इच्छा से पहुंचे थे। आपस में आपाधापी में भगौना गिर गया जिससे लोग झुलस गए। भंडारे में ये मिलता प्रसादगौरीगोपाल आश्रम में श्रद्धालुओं को भंडारे में दाल, सब्जी, रोटी, चावल बांटे जाते हैं। श्रद्धालु अधिक होते हैं, तो सड़क से ही कतारबद्ध तरीके से उन्हें अंदर प्रवेश मिलता है। भंडारे का भोजन सामने के अहाते में बने भवन में तैयार होता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ऐसे में भोजन के लिए कतार में खड़े पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी 50 वर्षीय लखी राय, 55 वर्षीय सुंदर बिसई, पश्चिम बंगाल के जिला परगना के थाना कुलतली निवासी 70 वर्षीय नीलमादास, 60 वर्षीय राधारानी दास, 50 वर्षीय रमा विश्वास, जनपद वीरभूमि के राजनगर निवासी 60 वर्षीय संध्या बिसई, 40 वर्षीय अंजना, 44 वर्षीय पूर्णिमा, 50 वर्षीय जलपना मंडल, 56 वर्षीय लुखी हलधर, 49 वर्षीय श्यामा के पैर और हाथ समेत शरीर का अन्य हिस्सा भी झुलस गया। इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की हत्या; जांच में जुटी पुलिसइनमें से अंजना और पूर्णिमा करीब 20 फीसद तक झुलसने के कारण आगरा एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। श्रद्धालुओं में शामिल मृत्युंजय ने बताया वे पश्चिम बंगाल से तीर्थयात्रा पर आए हैं। मंदिरों के दर्शन करने के बाद गौरीगोाल आश्रम में प्रसाद पाने की इच्छा से पहुंचे थे। आपस में आपाधापी में भगौना गिर गया जिससे लोग झुलस गए। भंडारे में ये मिलता प्रसादगौरीगोपाल आश्रम में श्रद्धालुओं को भंडारे में दाल, सब्जी, रोटी, चावल बांटे जाते हैं। श्रद्धालु अधिक होते हैं, तो सड़क से ही कतारबद्ध तरीके से उन्हें अंदर प्रवेश मिलता है। भंडारे का भोजन सामने के अहाते में बने भवन में तैयार होता है।