40 दिन बाद चला था प्लांट, स्टार्ट करते ही...; जानें इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में कैसे हुआ ब्लास्ट?
मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ था। रिफाइनरी के एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट में गैस रिसाव से तेज धमाके के साथ आग लग गई जिसमें 8 लोग झुलस गए। जांच में पता चला है कि नॉन रिटर्न वॉल्व में खराबी के कारण आग भड़की थी। रिफाइनरी में एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट को 40 दिन के शटडाउन के बाद स्टार्ट किया गया था।
जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ था। रिफाइनरी के एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट में गैस रिसाव से तेज धमाके के साथ आग लगने की खबर सामने आई थी, जिसमें 8 लोग झुलस गए थे। अब जांच में पता चला है कि नॉन रिटर्न वॉल्व में खराबी के कारण आग भड़की थी। रिफाइनरी में एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट को 40 दिन के शटडाउन के बाद स्टार्ट किया गया था। प्रथम दृष्टया प्लांट के सीडीयू कॉलम में नॉन रिटर्न वॉल्व की खराबी को ही आग का कारण बताया गया।
नॉन रिटर्न वॉल्व में खराबी से भड़की थी रिफाइनरी में आग
अब तक हुई जांच में पाया गया कि हाइड्रोकार्बन भाप के साथ मिल गया। इसके कारण आग लग गई। उधर, आग की चपेट में आकर झुलसे दो अधिकारियों समेत आठ लोगों की हालत स्थिर है। तीन घायलों का इलाज दिल्ली अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है। तीन अन्य कर्मियों को बुधवार सुबह फरीदाबाद रेफर किया गया है।इसे भी पढ़ें- Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा, धमाके के साथ लगी आग; मैनेजर समेत 8 कर्मचारी झुलसे
रात भर दहशत में सो नहीं सके ग्रामीण
रिफाइनरी में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में आ गए। धमाके की आवाज अभी भी लोगों के कानों में गूंज रही है। करीब तीन किमी. तक क्षेत्र में बसे गांवों में धमाके की आवाज से मकान तक हिल गए। ग्रामीण दहशत में रात भर सो न सके। उन्हें बार बार यही डर सताता रहा कि कहीं दोबारा हादसा न हो जाए।बरारी गांव के बुजुर्ग सियाराम कहते हैं कि जब धमाका हुआ, वह घर के बाहर सो रहे थे। वह दहशत में आ गए। उन्हें लगा कि कहीं बम विस्फोट हुआ है। आधे से ज्यादा ग्रामीण डर के मारे खेतों पर पहुंच गए। एक घर में टीवी तक टूट गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।