Banke Bihari Mandir Holi: ठा. बांकेबिहारी में होली खेलने पहुंची हजारों कृष्ण भक्तों की भीड़, जमकर बरसा रंग, जाम ऐसा कि श्रद्धालु कराहे
Banke Bihari Mandir News In Hindi जग होरी ब्रज होरा की कहावत सही मायने में ठा. बांकेबिहारी मंदिर में ही चरितार्थ हुई। सुबह से दोपहर राजभोग आरती के समय तक जिस तरह भक्तों का कारवां होली का आनंद लेने को मंदिर में पहुंच रहा था और मंदिर के अंदर आस्था के रंगों में सराबोर होकर मदमस्त नजर आ रहा है।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। होली पर देश दुनिया के लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाल लिया है। श्रद्धालु एक मंदिर से दूसरे मंदिर होली का आनंद लेने के लिए पैदल ही शहरभर में भ्रमण कर रहे थे। रंग गुलाल एक-दूसरे पर उड़ा रहे थे। वाहनों और श्रद्धालुओं की भीड़ से नगर में जाम लग गया। जाम में लोग घंटों फंसे रहे।
ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में रविवार को भोर से ही होली के अल्हड़पन में देशभर से आए श्रद्धालु नजर आए। हाथ में रंगों की पिचकारी और गुलाल लिए एक-दूसरे पर रंग बरसाते और होली के रसिया गाते हुए पैदल ही मंदिरों की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन, श्रद्धालुओं की राह में चार पहिया वाहनों व ई-रिक्शा चालकों ने खूब खलल डाला।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: मुरादाबाद सीट से अखिलेश यादव ने प्रत्याशी किया घाेषित, दो विधायकों की रेस में बाजी मारी डा. एसटी हसन ने
शहर के विद्यापीठ चौराहा, हरिनिकुंज चौराहा, किशोरपुरा, नगर निगम, अंबेडकर पार्क, रंगजी मंदिर, इस्कान, अटल्ला चुंगी चौराहा पर सुबह से शाम तक वाहनों का जाम लगता रहा। घंटों जाम से जूझते हुए श्रद्धालु गुजरते रहे। तिराहा चौराहा पर तैनात पुलिस और होमगार्ड वाहनों का जाम खुलवाने में असमर्थ नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: बरेली-बदायूं से अभी बसपा प्रत्याशी का इंतजार, BSP की आज जारी लिस्ट में इन्हें घाेषित किया प्रत्याशी
ठा. बांकेबिहारी में जमकर बरसा रंग, आनंद में डूबे भक्त
बिहारी बिहारिन की मोपे यह छबि बरनी न जाय....। तन, मन मिलै झिलै मृदुरस में आनंद उर न समाय...।। रंग महल में होरी खेलें, अंग अंग रंग चुचाय....। श्रीहरिदास ललित छवि निरखैं, सेवत नव नव भाय...।। होली के इन रसिया के गायन के साथ ठा. बांकेबिहारी का आंगन इन दिनों रंगों में सराबोर है और आंगन में बरस रहे आस्था के रंगों में सराबोर होने की भक्तों में होड़ भी लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।