Move to Jagran APP

Banke Bihari Mandir: लंबे समय बाद बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, व्यवस्थाएं हुई फेल कीचड़ से गुजरे भक्त

Banke Bihari Mandir News In Hindi अयोध्या राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद वृंदावन में इस बार वीकेंड पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। बांकेबिहारी मंदिर के समीप सड़क पर पहुंची नालियों की कीचड़ के बीच श्रद्धालु गुजरने को मजबूर हुए। साफ सफाई की व्यवस्था पर यहां के अधिकारी बेपरवाह बने रहे। जिससे भक्तों को परेशानी हुई।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 11 Feb 2024 11:53 AM (IST)Updated: Sun, 11 Feb 2024 11:53 AM (IST)
वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु। फाइल तस्वीर

संवाद सहयोगी, वृंदावन। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के विभिन्न राज्यों के साथ दिल्ली एनसीआर के श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भक्तों की भीड़ का दबाव और नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा देशभर से आए श्रद्धालुओं ने उठाया। नंगे पैर मंदिर की ओर पहुंच रहे श्रद्धालु सड़क पर पसरी कीचड़ से होकर गुजरते रहे और नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहे।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लेकिन, मंदिर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी किंग्स सिक्योरिटी की कार्यशैली ने श्रद्धालुओं की आस्था पर जमकर चोट पहुंचाई। शनिवार सुबह यमुना किनारे जुगलघाट से मंदिर के प्रवेशद्वार नंबर दो तक आने वाले श्रद्धालु सुबह से दोपहर तक सड़क पर फैली नालियों की कीचड़ से होकर गुजरते रहे।

भीड़ का बढ़ रहा दबाव

नालियों के ओवरफ्लो होने के बाद कीचड़ सड़क पर बहती रही और सफाई कर्मचारी नजर नहीं आ रहे थे। भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा था और श्रद्धालु कीचड़ के ऊपर से ही नंगे पैर गुजरते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। सुबह मंदिर खुलने से पहले से ही पसरी गंदगी और बदबू से होकर श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए गुजरते रहे और उनकी आस्था कचोटती रही। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.