Mathura News: सिर में सिलबट्टा मारकर पति की हत्या, घर के बाहर पड़ा था शव; अंदर खून के धब्बे धो रही थी पत्नी
Mathura Crime News पुलिस ने भारती को हिरासत में ले लिया। बताते हैं पूछताछ में पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीकर घर आया था। आते ही मारपीट शुरू कर दी। इस पर सिलबट्टा सिर में प्रहार कर दिया। इस मामले में मृतक के पिता मनोहर सिंह ने भारती उसके चचेरे भाई कन्हैया जितेंद्र शैलेंद्र कालिया एवं अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रार्थना पत्र दिया है।
संसू, जागरण, महावन (मथुरा)। जमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुहल्ला लोहवन में रात्रि में हुए विवाद के बाद पत्नी ने पति की सिर में सिलबट्टा से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद महिला घर के आंगन में खून के धब्बे साफ कर रही थी। नाली में खून बह रहा था। पड़ोसी महिलाओं ने घर के बाहर शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई।
पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर मृतक के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। इस मामले में स्वजन ने पत्नी, उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं महिला के अपने गांव के एक युवक से प्रेम संबंध होने का भी आरोप लगाया है।
14 वर्ष पहले हुई थी शादी
लोहवन निवासी अशोक जाटव की शादी 14 वर्ष पहले आगरा के जलेसर रोड स्थित अरेला निवासी भारती देवी से हुई थी। भारती पर दो पुत्र भी हैं। अशोक पेंटिंग का काम करते थे। अशोक के पिता मनोहर सिंह ने बताया अशोक का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था। आरोप लगाया कि भारती के अपने गांव के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहे थे। कई बार मायके पक्ष को बुलाकर दोनों को समझाया भी गया। लेकिन, वह नहीं मानी।पड़ोसियों ने बताया तेज आवाज में चल रही थी टीवी
आरोप लगाया गुरुवार की रात को अशोक की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। उन्होंने बताया, पड़ोसियों ने बताया कि देर रात तक घर में तेज आवाज पर टीवी चल रही थी। सुबह एक महिला लघुशंका करने के लिए बाहर निकली तो अशोक का शव खड़ंजा पर पड़ा था और शरीर से खून बह रहा था। जबकि, उसकी पत्नी भारती घर के अंदर घर में पोंछा लगा रही थी और नाली से खून बह रहा था।
मौके पर पहुंची फोरेंसिंक टीम
सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ सदर ने बताया हत्या को लेकर महिला को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।ये भी पढ़ेंः UP News: बलिदानी की मां ने ठंड से बचने के लिए चलाया था रूम हीटर, घर के बाहर आई बदबू; तब हुई मौत की जानकारी
ये भी पढ़ेंः 'अंग्रेज तो चले गए उनके वचनवंशी, विचारवंशी अभी भी हैं...'उपचुनाव में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किए करारे हमले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।