Janmashtami 2023: इस्कॉन मंदिरों में मंगला व तुलसी आरती शुरू, दर्शन के लिए लगी लाखों श्रद्धालुओं की कतार
Krishna Janmashtami 2023 गुरुवार रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर स्थित भागवत भवन में लाला के श्रीविग्रह का दूध-दही से अभिषेक होगा। इस पल को आंखों से निहारने के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचने लगे हैं। बुधवार को दोपहर बाद जन्मस्थान के आसपास की सड़कों पर केवल और केवल आस्थावान ही दिखाई दिए। दस लाख के आसपास श्रद्धालु देर रात तक धर्म नगरी में पहुंच चुके थे।
#WATCH | UP: Mangala aarti underway in Krishna Janmabhoomi temple in Mathura, on the occasion of #Janmashtami pic.twitter.com/DSV80e7mbD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2023
#WATCH | UP: Mangala Aarti underway in Noida Iskcon temple, on the occasion of #Janmashtami pic.twitter.com/U0I5878Um9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2023
बांकेबिहारी में स्क्रीन पर दर्शन का नहीं हो सका निर्णय
ठाकुर बांकेबिहारी में मंगला आरती को लेकर जिला प्रशासन ने सेवायतों संग बैठक कर नई व्यवस्था की। जिन सेवायत की गुरुवार को पूजा सेवा है, उनके दो सौ यजमानों के साथ ही सभी 250 गोस्वामी परिवार मंगला आरती में शामिल होंगे। इसके अलावा अधिकारी और वीआइपी मौजूद रहेंगे। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा और लगातार उन्हें दो गेट से प्रवेश देकर दो गेट से निकाला जाएगा। मंगला आरती के दौरान बाहर स्क्रीन लगाकर लाइव दर्शन कराने की व्यवस्था पर निर्णय नहीं हो सका।इसे लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर प्रशासक मुंसिफ कोर्ट में वाद पत्र प्रस्तुत किया था, इस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।राधारमण में दिन में जन्में कान्हा, इस्कान में कटेगा केक
राधारमण मंदिर में गुरुवार को सुबह नौ बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनेगा। इसके पीछे मान्यता ये है कि राधारमण लालजू के श्रीविग्रह का प्राकट्य दिन में हुआ था। इसलिए यहां दिन में जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी तरह सप्त देवालय में शामिल राधा दामोदर मंदिर और गोकुलानंद मंदिर में भी दिन में कान्हा का अभिषेक होगा। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि,जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी तरह श्रद्धालुओ को दिकक्त न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। मथुरा को 17 सेक्टर, तीन जोन में बांटा गया है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भी मंगला आरती के दौरान किसी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।