Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नंद घर जन्मे कन्हैया, ब्रज में छाया उल्लास

मंदिरों में मनाया नंदोत्सव भक्तों को लुटाए उपहार

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 06:44 AM (IST)
Hero Image
नंद घर जन्मे कन्हैया, ब्रज में छाया उल्लास

संवाद सहयोगी, वृंदावन: ठा. बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार सुबह मंदिर के पट खुले तो आरती के बाद मंदिर सेवायतों ने भक्तों को उपहार लुटाना शुरू कर दिया। ठाकुरजी के इस प्रसादी उपहारों को पाने के लिए हर भक्त लालायित था। हर भक्त की इच्छा भगवान के जन्मोत्सव का प्रसादी एक उपहार उसके हिस्से में आए। सेवायत जैसे ही उपहार लुटाता, तो भक्त एक एक उपहार लेने को पूरी कोशिश में जुट जाते, हर भक्त के हाथ ऊपर उपहार पाने को ही नजर आ रहे थे। ये सिलसिला दोपहर को राजभोग आरती तक चला। नंदोत्सव का आयोजन शहर के सभी मंदिरों में प्रमुख रूप से हुआ। इनमें राधारमण मंदिर, राधादामोदर, राधाश्यामसुंदर, मदनमोहन, गोविददेव, गोपीनाथ, इस्कान समेत हर मंदिर में सुबह से ही नंदोत्सव में भक्तों ने जमकर उल्लास लिया। दाऊजी मंदिर में मनाया नंदोत्सव

बलदेव: श्री दाऊजी महाराज मंदिर में नंद उत्सव में दाऊ जी का विशेष अभिषेक व श्रंगार किया गया। कान्हा के जन्म की खुशी में बधाई के पद गाए गए। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। प्रसाद स्वरूप नारियल, फल, मेवा, लुटाए गए। लाला की छीछी के रूप में दही, केसर, माखन आदि प्रसाद स्वरूप लुटाए गए। बांकेबिहारी की मंगला आरती में बरसा आनंद

संवाद सहयोगी,वृंदावन (मथुरा): वर्ष में केवल एक बार होने वाली ठा. बांकेबिहारी की मंगला आरती में मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी। जनसमूह के सैलाब को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। मंदिर परिसर में उमस के कारण कई भक्तों को परेशानी हुई।

ठा.बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर ही होती है। इसका इंतजार भक्तों को पूरे साल रहता है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सोमवार रात तय समय 9.30 बजे मंदिर के पट बंद हुए, तो भक्तों ने चबूतरे से लेकर बाजार और विद्यापीठ चौराहा तक डेरा डाल लिया। रात भर भजन कीर्तन की गूंज होती रही। आधी रात के बाद 1.45 बजे मंदिर के पट खुले तो भीड़ का सैलाब मंदिर में प्रवेश कर गया। हर श्रद्धालु की इच्छा आराध्य की सबसे पहले झलक पाने की रही। सेवायत ने 1.55 बजे आरती शुरू की तो जनसैलाब झूम उठा। बांकेबिहारी के जयकारे रात के सन्नाटे को चीरते हुए पूरे शहर में गूंजते नजर आए।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर