Krishna Janmashtami 2024: आज आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, मथुरा में यातायात व्यवस्था में बदलाव
मुख्यमंत्री डैंपियर नगर स्थित करीब 19 करोड़ से अधिक लागत से बने पांचजन्य प्रेक्षागृह का शुभारंभ भी करेंगे। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वे जन्मोत्सव समारोह का विशाल गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ ब्रज के 11 स्थानों से भी ये गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा गुब्बारा उड़ाए जाने के साथ ही ब्रज में 5251 वें जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ हो जाएगा।
जागरण संवाददाता, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसमें बरसाना राधारानी रोप वे और यमुना में क्रूज का उद्घाटन भी शामिल हैं। इस कारण रविवार को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
लक्ष्मीनगर चौराहा से सभी प्रकार के भारी व व्यावसायिक वाहन टैंक चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन गोकुल बैराज होते हुए जाएंगे। थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी व व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन व व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगी। रोडवेज बस मालगोदाम रेलवे की खाली भूमि तक आएंगी।
सदर रामलीला मैदान से एनसीसी तिराहे की ओर सभी ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर वीआईपी आगमन के समय प्रतिबंधित रहेंगे। स्टेट बैंक चौराहा से मछली फाटक पुल की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे। क्वालिटी तिराहा से महाराणा प्रताप चौक, गोल चक्कर डैंपियर नगर की तरफ वीआइपी मूवमेंट के दौरान सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंंगे।
यह रहेंगे पार्किंग स्थल
पाञ्जन्य प्रेक्षागृह पार्किंग में वीवीआइपी की फ्लीट पार्क की जाएगी। वीआईपी, संतजन, नेताओं के वाहन वाहन मल्टीलेवल पार्किंग, विकास बाजार में पार्क कराए जाएंगे। जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं, उनके वाहन मंगल बाजार मैदान पाञ्जन्य प्रेक्षागृह के बराबर में पार्क कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: कानपुर-वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश, यूपी में कैसा है मौसम का हाल, देखें अपडेट
ये भी पढ़ेंः Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।