Move to Jagran APP

Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी मंदिर जाने का हो प्लान तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Krishna Janmashtami 2023 मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा है कि जन्माष्टमी पर सात व आठ सितंबर (Kab Hai Janmashtami) को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। सात सितंबर को भगवान के जन्म के बाद रात दो बजे बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती होती है। आरती के समय भीड़ उमड़ती है। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों के भीड़ में फंसने से हादसे की आशंका रहती है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 08:42 PM (IST)
Hero Image
Krishna Janmashtami 2023: पिछले साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़े श्रद्धालुओं का जमावड़ा
Krishna Janmashtami 2023: जागरण संवाददाता, मथुरा | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) पर बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple Mathura) में श्रद्धालु अपने साथ बुजुर्ग, बच्चे और दिव्यांगजन को न लाएं।

पिछले वर्ष जन्माष्टमी पर रात में मंगला आरती (Mangala Arti Mathura) के दौरान हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी और कई घायल हुए थे। हादसे से सबक लेते हुए मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है।

मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा है कि जन्माष्टमी पर सात व आठ सितंबर (Kab Hai Janmashtami) को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। सात सितंबर को भगवान के जन्म के बाद रात दो बजे बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती होती है। आरती के समय भीड़ उमड़ती है। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों के भीड़ में फंसने से हादसे की आशंका रहती है।

उन्होंने बताया कि गर्मी के समय व्रत रखने से महिलाओं का स्वास्थ्य खराब हो जाता है, इसलिए वह चिकित्सक से परामर्श और दवा लेकर ही आएं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का बैग एवं कीमती सामान मंदिर में न लाने की सलाह भी दी गई है।

Krishna Janmashtami 2023 पर 25 लाख श्रद्धालु आने की संभावना

पर्यटन विभाग के आकलन के अनुसार इस बार जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) पर 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आएंगे। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती में शामिल होते हैं।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था व्यापक की गई है।

Krishna Janmashtami पर बांकेबिहारी मंदिर जाना हो तो इन बातों का रखें ध्यान

  • श्रद्धालु जन्माष्टमी पर मंदिर जाने से बचें।
  • भीड़ को देखते हुए मास्क का उपयोग करें।
  • जेबकतरों से सावधान रहें, कीमती सामान न लाएं।
  • श्रद्धालुओं को निर्धारित द्वार से ही मंदिर में प्रवेश और निकास मिलेगा।
  • जूते-चप्पल घर में ही उतारें।
  • जरा सी भी तबीयत खराब हो तो मंदिर जाने से बचें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।