'सलमान को अगर बचना है तो मंदिर जाकर मांगें माफी', पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने खोले कई अहम राज
लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश उर्फ राजू को मथुरा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। राजू पर दिल्ली के जिम संचालक नादिर शाह की हत्या का आरोप है। राजू पहले हाशिम बाबा गिरोह में था लेकिन अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हो गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल सात कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
16 वर्ष की उम्र में की थी पहली हत्या
लारेंस के निशाने पर हैं सलमान खान
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान (फोटो क्रेडिट/X)
जिला अस्पताल में उपचार के लिए पुलिस हिरासत में आए घायल शूटर ने बताया, हाशिम बाबा गैंग को अब लारेंस विश्नोई ही संभाल रहे हैं। तीन से चार माह पूर्व दोस्तों के संपर्क से उसने वीडियो कालिंग के माध्यम से लारेंस से बात की थी। इसके बाद से वह लारेंस से जुड़ गया। उसने पुलिस को बताया कि लारेंस के अगले निशाने पर सलमान खान हैं। सलमान को अगर बचना है तो वह मंदिर पर जाकर माफी मांग लें।
12 सितंबर को जिम संचालक नादिर शाह की हत्या के लिए एक बाइक और एक स्कूटी से चार बदमाश ग्रेटर कैलाश के लिए निकले थे। बाइक सवार दो बदमाश जाम में फंसने के कारण नादिर की जिम पर नहीं पहुंच पाए थे। स्कूटी सवार मधुर और राजू पहले पहुंच गए थे।
राजू स्कूटी पर ही बैठा रह गया, तब तक मधुर की नजर जिम के बाहर किसी से बात कर रहे नादिर पर पड़ी। उसने अकेले ही नादिर के पास जाकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कई गोलियां लगने से नादिर मौके पर ही मर गया था। पुलिस पांच दिन पूर्व मधुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढे़ं - Delhi Gym Owner Murder: नादिर शाह पर गोली चलाने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 9 राउंड फायल कर की थी हत्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।