Move to Jagran APP

Mathura News: मथुरा में पशुओं पर रहस्यमयी बीमारी का कहर, चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत; पशुपालक परेशान

किसान नेता लोकेश ठाकुर का आरोप है कि पशु चिकित्सा व पशुपालन विभाग इस ओर से उदासीन बना हुआ है। अनजान रोग की चपेट में आने से दर्जनों पशु मर गए लेकिन विभाग अभी तक उनकी मृत्यु का कारण नहीं बता सका है। उन्होंने कहा कि मृत्यु तक कारण जानने के लिए भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आ सकी है।

By Abhay Kumar Edited By: riya.pandey Updated: Fri, 22 Dec 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
मथुरा में पशुओं पर रहस्यमयी बीमारी का कहर
संवाद सूत्र, सुरीर। क्षेत्र में पशुओं को खुरपका-मुंहपका की बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी की चपेट में आने से कई पशुओं की मृत्यु हो गई है। पहले रहस्यमय बीमारी से पशुओं की मृत्यु होने और अब खुरपका-मुंहपका की बीमारी फैलने से पशुपालक परेशान हैं। सुरीर क्षेत्र में बीमारी पशुओं का पीछा नहीं छोड़ रही हैं।

रहस्यमय बीमारी से दर्जनों पशुओं की मृत्यु हो गई, लेकिन पशु चिकित्सा विभाग अभी तक मृत्यु का कारण नहीं बता सका है। रहस्यमय बीमारी का कहर अभी थमा कि अब खुरपका-मुंहपका की बीमारी ने पशुओं को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सुरीर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इस रोग से सैकड़ों पशु परेशान हैं।

पशुपालकों का कहना है कि इस रोग से पशुओं के खुर संक्रमित हो रहे हैं और उसमें कीड़े पड़ जा रहे हैं। पशुओं के मुंह में भी छाले पड़ रहे हैं। जिससे पशुओं को चलने-फिरने और खाने पीने में भी परेशानी हो रही है, जिससे पशु कमजोर हो रहे हैं। गांव नगला जगरूपा में इस रोग से बनवारी का बैल और पप्पू की गाय की मृत्यु हो गई है।

नहीं आ सकी नमूनों की जांच रिपोर्ट

किसान नेता लोकेश ठाकुर का आरोप है कि पशु चिकित्सा व पशुपालन विभाग इस ओर से उदासीन बना हुआ है। अनजान रोग की चपेट में आने से दर्जनों पशु मर गए लेकिन विभाग अभी तक उनकी मृत्यु का कारण नहीं बता सका है। उन्होंने कहा कि मृत्यु तक कारण जानने के लिए भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आ सकी है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

पशुचिकित्सा केंद्र सुरीर पर तैनात डॉ. प्रमोद उपाध्याय का कहना है कि मौसम के बदलाव के चलते पशुओं में मुंहपका व खुरपका का रोग फैल रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए क्षेत्र में पशुओं को टीका लगाने का काम शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें - UP News: मथुरा में ढाबे पर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, शव को गाड़ी में डाल गांव के बाहर फेंका; संचालक पर शक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।