60 हजार में ब्याह कर आई दुल्हन का कारनामा, मायके जाने का बहाना कर ले गई गहने, मथुरा में शादी के नाम पर ठगी
Mathura News शादी के नाम पर ठगी। मायके घूमने के बहाने आई दुल्हन आभूषण लेकर फरार। अलीगढ़ मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने कराई थी 60 हजार रुपये में शादी। भागने के बाद दूसरी युवती से कराई 70 हजार में शादी थाने में शिकायत दर्ज।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 07 Jun 2023 08:05 AM (IST)
संवाद सूत्र, सुरीर-मथुरा। शादी के नाम पर ठगी का गिरोह सक्रिय है। एक दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद मायके घूमने के बहाने आई और फिर आभूषण लेकर फरार हो गई। थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
मैरिज ब्यूरो की संचालक ने करवायी थी शादी
सुरीर क्षेत्र में रहने वाले उम्रदराज ने अपनी शादी के लिए अलीगढ़ के एक मैरिज ब्यूरो की संचालक महिला से बात की। 60 हजार रुपये लेकर 18 मई को अनीता नाम की युवती से शादी करा दी। पांच दिन दुल्हन बनकर रहने के बाद 23 मई को दुल्हन मायके घूमने के बहाने अलीगढ़ आई और आभूषण लेकर फरार हो गई। स्वजन ने इसकी शिकायत मैरिज ब्यूरो संचालिका से बात की तो उसने दूसरी शादी युवती से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वजन ने मान लिया।
70 हजार में हुआ शादी का सौदा
शादी के लिए अपने परिचित का फोन नंबर देकर उन्हें हाथरस भेज दिया। दो जून को हाथरस में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग रीतू नाम की युवती को लेकर मिले और 70 हजार रुपये में शादी का सौदा हुआ। एक मंदिर में माला पहना कर युवती को दुल्हन के रूप में उनके साथ भेज दिया।मायके घुमाने का बनाया दबाव
दुल्हन बनकर आई युवती ने दूसरे ही दिन पहले तो मायके घुमाने ले जाने को दबाव बनाया। सफलता न मिलने पर उसने वापस जाने को ड्रामा शुरू कर दिया। इस पर स्वजन ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश की मांग की।
इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया, शादी के नाम पर ठगी करने के आरोप का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।